पंजाब कृषि विश्वविद्यालय में ‘पहली सरकार-किसान मिलनी’ का आयोजन

मुख्य अतिथि के तौर पर पहुँचे सीएम मान

  • हजारों किसानों का पीएयू में लगा रहा जमावड़ा

लुधियाना (सच कहूँ न्यूज)। प्रदेश सरकार के बैनर तले रविवार को पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के प्रांगण में पहली सरकार किसान मिलनी का आयोजन किया गया। इसमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। सीएम ने सीधे किसानों के साथ बात की, उनकी समस्याओं को समझा और साफ किया कि वे अपनी तमाम समस्याओं को अफसरों के पास नोट कराएं और कल से ही समाधान के लिए अफसरों के फोन आना शुरु हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें:– ट्रैक्टर-ट्राली ने खड़ी जीप को चपेट में लिया, एक की मौत

ज्यादातर किसानों ने गेहूं धान के अलावा अन्य फसलों की एमएसपी पर खरीद करने, उम्दा स्टोरेज, फल सब्जी के लिए कोल्ड चेन, वक्त पर पानी और बिजली की आपूर्ति के अलावा सब्सिडी और उनके डोर स्टेप पर माहिरों की राय, खेतों में नई फसलों के ट्रायल, उम्दा बीज इत्यादि की मांग की। सीएम मान ने कहा कि सरकार कृषि और किसान की दशा एवं दिशा सुधारने के लिए वचनबद्ध है। इसके लिए बकायदा नीतियां बनाई जा रही हैं।

पंजाब की जमीन उपजाऊ है और यहां पर पैदा हुए अनाज, फल सब्जी की देश ही नहीं विदेशों में भी मांग है। सीएम ने कहा कि सरकार ने किसानों के पास पहुंच कर सीधे उनकी समस्याओं को जाना है। ताकि कृषि क्षेत्र में उपयुक्त सुधार किए जा सकें। सीएम ने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण की दिशा में भी सरकार ठोस पहल कर रही है। इसके अलावा सिंचाई के लिए पाइप सिस्टम को लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सूबे में 14 लाख ट्यूबवेल हैं। जमीनी पानी नीचे आ रहा है। यह चिंता का विषय है आने वाली पीढ़ी के लिए भी पानी छोड़ कर जाना है। इसलिए पानी की बचत भी अनिवार्य है। सिंचाई में पानी की बचत के लिए इजराइल के माहिरों से बातचीत की जा रही है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल के अलावा कई विधायक एवं अफसर मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।