Barnava Naamcharcha : ‘नाम को ध्याओ इसलिए जन्म तुमने पाया’

Barnava Naamcharcha

बरनावा आश्रम में गूंजा राम का नाम | Barnava Naamcharcha

Barnava Naamcharcha: डेरा सच्चा सौदा आश्रम बरनावा (Barnava) बागपत उत्तर प्रदेश में आज माह के पहले रविवार को नामचर्चा का आयोजन हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से भारी तादाद में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। नामचर्चा का संचालन उत्तर प्रदेश के जिम्मेदार 85 मेंबर रामकुमार इन्सां द्वारा किया गया। कविराज भाइयों द्वारा ‘नाम को ध्याओ इसलिए जन्म तुमने पाया’, ‘कीमती है यह शमां इसे लगाता कहां’, ‘सत्संग में आजा लाभ उठा जा’। ‘आके सत्संग में विचार कर ले मानस जन्म का उद्धार कर ले’ आदि शब्द संगीत की मधुर धुनों पर लगाकर वातावरण को राममय कर दिया।

पानी समिति के सेवादार पानी की सेवा करते हैं
लंगर घर में लंगर बनाने की सेवा करती माताएं-बहनें

श्रद्धालुओं को बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीनों के माध्यम से पूज्य संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के रिकॉर्डिंग वचन सुनवाए गए। नशे किस प्रकार समाज को खोखला कर रहे हैं यह शरीर के लिए कितने घातक है, इस पर एक बहुत बेहतरीन डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई, गुरु जी द्वारा नौजवानों को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए गाया गया सॉन्ग ‘मेरे देश की जवानी’ श्रद्धालुओं को सुनाया गया, जिस पर श्रद्धालुओं ने खूब मस्ती मनाई। नामचर्चा के पश्चात सभी को भोजन प्रसाद लंगर समिति के सेवादारों द्वारा कुछ ही समय में खिला दिया गया। जगह-जगह पानी की छबील लगाकर श्रद्धालुओं को पानी पिलवाया गया। Barnava Naamcharcha

यह भी पढ़ें:– Twitter New Rules: एलन मस्क के नये फरमान से मचा हड़कंप!