हमसे जुड़े

Follow us

11.9 C
Chandigarh
Wednesday, January 21, 2026
More
    Home देश Making Dabwal...

    Making Dabwali a District Protest : डबवाली को जिला बनाने से पहले मचा बवाल, बीडीपीओ कार्यालय में बुलाई महापंचायत

    Sirsa News
    Making Dabwali a District Protest : डबवाली को जिला बनाने से पहले मचा बवाल, बीडीपीओ कार्यालय में बुलाई महापंचायत

    Making Dabwali a District Protest : ओढां(सच कहूँ/राजू)। सरकार द्वारा डबवाली को नया जिला बनाने की कार्रवाई की जा रही है, जिसमें रोड़ी व बड़ागुढ़ा थाना क्षेत्र के भी कई गांवों को शामिल किया जा रहा है। इसी के विरोध में सोमवार को गांव बडागुढ़ा के बीडीपीओ कार्यालय में महापंचायत बुलाई गई। इस दौरान विभिन्न गांवों के सरपंच व पूर्व सरपंच, किसान संगठनों के पदाधिकारी, विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संस्थाओं के सदस्य, सरपंच एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा ब्लॉक समिति सदस्यों के अलावा विभिन्न गांवों से काफी संख्या में लोग पहुंचे। Sirsa News

    रोड़ी व बडागुढ़ा के गांवों को डबवाली में शामिल किया तो करेंगे सरकार का विरोध

    इस महापंचायत में उपस्थित सभी लोगों ने राजनीति से ऊपर उठकर एकजुटता दिखाते हुए निर्णय लिया कि रोड़ी व बडागुढ़ा थाना क्षेत्र के गांवों को डबवाली जिला में शामिल करने का पुरजोर विरोध किया जाएगा। उक्त गांव सरसा जिला में ही रहने चाहिए। वहीं इस दौरान लोगों ने 4 घंटे सांकेतिक धरना भी लगाया। इस महापंचायत के दौरान 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया जोकि 29 जुलाई को उपायुक्त से मिलकर मुख्यमंत्री से बातचीत करने की मांग करेगी। इस अवसर पर बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि उन्हें डबवाली को नया जिला बनाने पर कोई एतराज नहीं है, लेकिन उन्हें पता चला है कि रोड़ी व बडागुढ़ा थाना क्षेत्र के कई गांवों को भी डबवाली जिला में शामिल किए जाने की प्रक्रिया चल रही है।

    जिसका वे खुलकर विरोध करते हैं। इस अवसर पर किसान यूनियन के प्रधान बाबा गुरदीप सिंह झीड़ी, राष्ट्रीय किसान मंच से लक्खा सिंह अलीकां, किसान नेता सिकंदर सिंह रोड़ी, बाबा प्रीतम सिंह मलड़ी, लोक चेतना के कोऑर्डिनेटर राजकुमार शेखुपुरिया, नौजवान भारत सभा से वकील सिंह रोड़ी व कुलविंदर सिंह रोड़ी, पूर्व सरपंच त्रिलोचन सिंह अलीकां, प्रिंसिपल बलदेव सिंह, लखमीचंद जांगड़ा, राजीव केहरवाला, ब्लॉक समिति के वाइस चेयरमैन गुरदेव सिंह, सरपंच एसोसिएशन के प्रधान सुखविंदर सिंह सहित विभिन्न गांवों के सरपंच व ग्रामीण मौजूद रहे। Sirsa News

    डबवाली जाने के लिए तय करना पड़ेगा 60 किमी का सफर | Sirsa News

    उन्होंने कहा कि ज्यादातर उक्त गांव सरसा से 20 से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जबकि डबवाली उनसे 55 से 60 किलोमीटर दूर पड़ता है। ऐसे में इन गांवों के लोगों को विभिन्न कार्यालयों या अन्य कार्रवाई हेतु जाने के लिए काफी लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी। वहीं उक्त गांवों से डबवाली जाने के लिए कोई यातायात की विशेष सुविधा भी नहीं है। इसलिए रोड़ी व बडागुढ़ा थाना क्षेत्र के सभी गांवों को सरसा जिला में ही रखा जाए। Sirsa News

    HAPPY Card Scheme : फ्री बस पास योजना के फार्म हो रहे हैं जमा! छात्राओं में ख़ुशी की लहर

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here