Punjab Weather Update: अगर बाहर जा रहे हो तो ठहरो… मौसम विभाग का भयंकर अलर्ट, 50 कि.मी. तेज रफ्तार से चलेगी हवाएं

Weather Today
Weather Today मौसम विभाग ने दी बड़ी खुशखबरी, झमाझम बारिश के लिए हो जाओ तैयार!

चंडीगढ़। पंजाब में एक मई की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Punjab Weather Update) सक्रिय होने जा रहा है। इसके प्रभाव से एक और दो मई को पंजाब के ज्यादातर हिस्सों में 40-50 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। इसके साथ ही बारिश और ओले भी गिरेंगे। इससे पारा चार से छह डिग्री तक गिरेगा। जिससे साफ है कि पंजाब के लोगों को फिलहाल रोष की गर्मी से राहत मिलेगी।

मौसम विभाग की किसानों से अपील | Punjab Weather Update

मौसम विभाग के अनुसार एक मई की रात से सक्रिय होने वाले नए पश्चिमी विक्षोभ का असर अधिक रहेगा। बारिश और ओलावृष्टि से पारा चार से छह डिग्री तक गिरेगा। इस पूवार्नुमान को देखते हुए किसानों को सलाह दी जाती है कि वे फसलों की सिंचाई न करें और फसलों में उर्वरकों और कीटनाशकों का प्रयोग न करें। साथ ही कटी हुई फसल को सुरक्षित स्थानों पर एकत्र किया जा सकता है।

आंधी के दौरान लोगों को घरों से निकलने से परहेज करना चाहिए| Punjab Weather Update

बता दें कि इसके साथ ही विभाग ने लोगों से वज्रपात व बिजली चमकने के दौरान घरों से बाहर नहीं निकलने और पेड़ों का आश्रय नहीं लेने की भी अपील की है। लोगों को वज्रपात के दौरान जलस्रोतों के पास नहीं जाने की सलाह दी।

पिछले दिनों पंजाब का तापमान कितना रहा?

बता दें कि भीषण गर्मी के चलते पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। पंजाब के पारा में दूसरे दिन 3.0 डिग्री का उछाल देखा गया। हालांकि, यह सामान्य से 2.2 डिग्री कम रहा। पंजाब के फरीदकोट में सबसे ज्यादा तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि अमृतसर 35.8, लुधियाना 36.0, पटियाला 36.6, पठानकोट 36.5, बठिंडा 36.0, बरनाला 35.5 और मोहाली 35.8 रहा। जबकि न्यूनतम तापमान में 2.8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जो सामान्य से 1.9 डिग्री कम है।

अन्य अपडेट हासि करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।