जिले की 269 ग्राम पंचायतों पर आज से शुरू होंगे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल

खेलों के सफल आयोजन को लेकर जिले की सभी 269 ग्राम पंचायतों पर लगाए प्रभारी अधिकारी

  • जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने आदेश जारी कर लगाए प्रभारी अधिकारी
  • ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित खेलों के प्रभावी नियंत्रण व आवश्यक कार्यवाही के दिए निर्देश

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। राष्ट्रीय खेल दिवस यानी 29 अगस्त को राज्य भर में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल की शुरुआत होगी। इसके तहत जिले की सभी 269 ग्राम पंचायतों पर भी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। जिले में खेलों के सफल आयोजन को लेकर जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने सभी 269 ग्राम पंचायतों पर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए हैं। इस संबंध में जिला कलक्टर ने आदेश जारी करते हुए इन अधिकारियों को ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित खेलों के प्रभावी नियंत्रण व आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। आदेश में जिला कलक्टर ने लिखा है कि प्रभारी अधिकारी आवंटित ग्राम पंचायत क्षेत्र में भ्रमण कर सम्बंधित उपखण्ड अधिकारी एवं पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी (पीईईओ) से समन्वय कर निर्धारित खेल हेतु किट् की उपलब्धता, रेफरी व स्कोरर की नियुक्ति, पेयजल, छाया एवं खेल मैदान में अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बंध में जानकारी प्राप्त करेंगे।

साथ ही अभ्यास मैचों के भ्रमण की फोटोग्राफ्स व ओलम्पिक खेलों के उद्घाटन मैच के दौरान उपस्थित रह कर सम्बधिंत कार्यक्रम की फोटो ग्रुप में शेयर करना, राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना, सास्कृतिक संध्या के आयोजन मे आवश्यक सहयोग एवं निरीक्षण की सूचना (मय फोटोग्राफ्स) प्रतिदिन प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे। जिला कलक्टर के निर्देश पर रविवार को सभी प्रभारी अधिकारियों ने ग्राम पंचायत का विजिट कर वहां खेल व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले की सभी ग्राम पंचायतों पर राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के आयोजन को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं। जिले भर में इन खेलों का सफल आयोजन कराया जाएगा। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने पूरे राज्य में हैप्पीनेस इंडेक्स बढ़ाने, ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को तराशने, आपसी प्रेम, भाईचारा, सद्भावना एवं सहयोग का माहौल बनाने के उद्देश्य से राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन कर रही है।

इन 6 खेलों को किया गया है शामिल

जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में जिन 6 खेलों को शामिल किया गया है उनमें बालक और बालिका दोनों वर्ग में कबड्डी, वॉलीबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट एवं हॉकी को शामिल किया गया है। वहीं खो-खो केवल बालिका वर्ग और शूटिंग वॉलीबॉल केवल बालक वर्ग के लिए शामिल किया गया है। ग्रामीण ओलंपिक खेलों का यह रहेगा शेड्यूल जिला खेल अधिकारी ने बताया कि खेलों के तय शेड्यूल के अनुसार ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजन 29 अगस्त से 1 सितंबर तक, ब्लॉक स्तर पर 12 सितंबर से 15 सितंबर तक, जिला स्तर पर 22 सितंबर से 25 सितंबर तक और राज्य स्तरीय आयोजन 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा।

1 लाख 45,202 ने करवाया रजिस्ट्रेशन जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि जिले में कुल 1,45,202 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। जिनको शामिल करते हुए कुल 11,585 टीमें बनाई गई है। तहसील वाइज बात करें तो पीलीबंगा में सर्वाधिक 26,726 खिलाड़ियों ने, उसके बाद नोहर में 25,072 और हनुमानगढ़ में 20,180 और भादरा में 20025 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। सबसे कम रजिस्ट्रेशन वाली तहसीलों में संगरिया में सबसे कम 14,958, रावतसर में 19022, टिब्बी में 19219 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।