जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में छाए शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के छात्र

district level competitions sachkahoon

कार्ड मेकिंग में गुरलीन प्रथम, समूहगान में स्कूल की टीम रही दूसरे स्थान पर

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य में 11 असे 21 अक्तूबर तक जिला स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं में पोस्टर मेकिंग, फैंसी ड्रैस, रंगोली, क्ले मॉडलिंग, सॉलो डाँस, कार्ड व दीया मेकिंग, थाली व कलश डेकोरेशन, स्कैचिंग आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इन प्रतियोगिताओं में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल, सरसा के छात्रों ने भी भाग लिया। गुरलीन (कक्षा तीसरी) ने कार्ड मेकिंग में प्रथम स्थान, अभिषेक (कक्षा आठवीं) ने स्कैचिंग ऑन द स्पॉट में तीसरा स्थान तथा देववर्धन (कक्षा सातवीं) ने पोस्टर मेकिंग में तीसरा स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया।

इसी प्रकार एकलगीत प्रतियोगिता में जशनप्रीत (कक्षा सातवीं) ने दूसरा स्थान तथा उदयवीर (कक्षा दसवीं) ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। समूहगान प्रतियोगिता (कक्षा छठी से आठवीं व नौवीं से दसवीं) में भी इस स्कूल के विद्यार्थियों ने दूसरा स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन दिया। बता दें कि जिन प्रतिभागियों ने इन प्रतियोगिताओं में दूसरा स्थान हासिल किया है, वे आगामी 25 से 28 अक्तूबर को हिसार में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में भी भाग लेंगे। प्रतिभागियों की इस सफलता पर शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल, सरसा के प्रशासक डॉ. हरदीप सिंह इन्सां व प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां ने उन्हें बहुत-बहुत बधाई दी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।