हमसे जुड़े

Follow us

12.8 C
Chandigarh
Saturday, January 17, 2026
More
    Home राज्य हरियाणा सीआईए नरवाना ...

    सीआईए नरवाना की टीम द्वारा गांव धमतान साहिब से सट्टा की खाईवाली करते एक आरोपी काबू

    Dhamtan Sahib News
    आरोपी से छह हज़ार एक सौ दस रूपए की सट्टा राशी बरामद

    आरोपी से छह हज़ार एक सौ दस रूपए की सट्टा राशी बरामद

    धमतान साहिब (सचकहूँ/कुलदीप नैन)। पुलिस अधीक्षक जींद (Jind) सुमित कुमार के कुशल मार्गदर्शन में सट्टेबाजों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए नरवाना सीआईए इंचार्ज सुखदेव सिंह की टीम ने गांव धमतान साहिब से सट्टा की खाईवाली करते हुए एक व्यक्ति को काबू किया है। आरोपी के कब्जे से छह हज़ार एक सौ दस1 रुपए की सट्टा राशी बरामद की गई है ।

    पकड़े गए आरोपी की पहचान दिनेश कुमार वासी धमतान साहिब जिला जींद के रूप में हुई है।

    सीआईए नरवाना (CIA Narwana) की एक टीम मुख्य सिपाही रणधीर सिंह के नेतृत्व में बराय गस्त पड़ताल नजदीक गुरुद्वारा धमतान साहिब मौजूद थी कि टीम को खुफिया सूचना मिली कि दिनेश कुमार वासी धमतान साहिब अपने घर के सामने गली में सट्टा की खाईवाली कर रहा है जो सीआइए टीम ने तुरंत रेड करके आरोपी को काबू कर लिया । सीआईए टीम ने आरोपी की तलाशी ली तो आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्चा व छह हज़ार एक सौ दस रुपए की सट्टा राशी बरामद हुई ।

    जिस पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा नंबर 112 दिनांक 03/06/2023 धारा 13A/3/67 सट्टा अधिनियम थाना गढ़ी दर्ज करके आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है।

    यह भी पढ़ें:– सरसा वासियों को सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here