इलाज के लिए ले जाते समय युवक की मौत पत्नी ने लगाया जहर देकर मारने का आरोप

Sirsaganj News
मृतक की पत्नी संतोष देवी ने लगाया जहर देकर मारने का आरोप

मृतक की पत्नी संतोष देवी ने लगाया जहर देकर मारने का आरोप

सिरसागंज (सच कहूँ/अशोक कुमार)। थाना क्षेत्र के गांव सिरसा खास निवासी डैनी पुत्र स्वर्गीय सुभाष चंद्र की इलाज के लिए ले जाते समय हुई मौत पत्नी ने लगाया जहर (Poison) देकर मारने का आरोप मृतक के भाई सुनील कुमार ने बताया कि एक दिन पहले शुक्रवार को मेरे भाई डैनी का शिवम गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता से मारपीट में झगड़ा हो गया था। शनिवार को मेरा भाई डैनी सुबह 9 बजे प्रतिदिन की भाँति सुधीर गुप्ता पुत्र लालता प्रसाद निवासी इटावा रोड नरसिंह प्लाजा के पास हेल्परी का काम करने गया था। Sirsaganj News

2 बजे मुझे सूचना मिली तुम्हारे भाई की तबीयत बहुत खराब है। वही लोग मेरे भाई को एंबुलेंस में रखकर इलाज के लिए ले गए जहां रास्ते में ही मेरे भाई डैनी की मौत हो गई। फिर 4 बजे एमडी जैन इंटर कॉलेज के सामने मेरे भाई का शव एंबुलेंस में छोड़कर हत्यारोपी भाग गए। घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया और सभी परिजन एकत्र होकर हंगामा करने लगे। घटना की सूचना पर तत्काल पहुंचे थाना प्रभारी उदय वीर मलिक एवं सिटी इंचार्ज योगेंद्र सिंह ने लोगों को समझा-बुझाकर थाने लेकर आये। Sirsaganj News

मृतक की पत्नी संतोष देवी ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि मेरे पति डैनी पुत्र स्वर्गीय सुभाष निवासी सिरसा खास सुबह 9:00 बजे सुधीर गुप्ता पुत्र लालता प्रसाद गुप्ता के आवास पर काम करने गए थे सुधीर गुप्ता का एलपी कोल्ड स्टोर अराँव रोड पर है मेरे पति इनके आवास पर काम करते हैं सुधीर गुप्ता व राकेश गुप्ता पुत्र गण लालता प्रसाद गुप्ता व शिवम गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता निवासी गण इटावा रोड सिरसागंज ने मेरे पति के साथ अपने घर पर ही मारपीट करके जहर देकर हत्या करके उपचार के लिए ले गए। Sirsaganj News

हम लोगों को उस समय कोई सूचना नहीं दी बाद में हम लोगों को बताया कि हम उपचार के लिए ले जा रहे हैं लेकिन सही बात नहीं बताई कहां उपचार कराने ले जा रहे हैं जिससे हम लोग भी मौके पर पहुंच जाते कुछ देर बाद यह लोग मेरे पति का शव एम डी जैन इंटर कॉलेज के सामने एंबुलेंस में ही शव छोड़कर भाग गये मेरे पति का मोबाइल भी लापता है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। Sirsaganj News

थाना प्रभारी उदयवीर मलिक ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा लिखा जा रहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने आने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:– Ashes 2023 : इंग्लैंड के खिलाफ मुश्किल में ऑस्ट्रेलिया, हेड-ख्वाजा पर बड़ी जिम्मेवारी