एसआईटी को भेजे 182 सवालों के जवाब, सारा रिकार्ड भी सौंपा

चंडीगढ़ (अश्वनी चावला)। डेरा सच्चा सौदा के सीनियर वाइस चेयरमैन डॉ. पृथ्वी राज नैन ने सोमवार को 182 सवालों के लिखित में जवाब पंजाब पुलिस की एसआईटी टीम को भेज दिए हैं। इसके अलावा उस रिकार्ड को भी भेजा गया है, जोकि एसआईटी ने गत दिवस डेरा सच्चा सौदा में डॉ. नैन से पूछताछ के दौरान मांगा था। डॉ. नैन ने अपने हस्ताक्षर कर सारा रिकॉर्ड अपने वकीलों की मदद से लुधियाना में एसआईटी प्रमुख एस.पी.एस. परमार को भेज दिया है। डॉ. पृथ्वी राज नैन ने विगत सप्ताह भी सिरसा पहुंची एसआईटी जांच टीम को पूछे गए 75 सवालों के जवाब दिए थे तब उन्होंने शेष 182 अन्य सवालों की लिस्ट मांगी थी, जिसके जवाब के लिए दो दिन का वक्त मांगा गया था।

साथ ही कुछ रिकॉर्ड की भी मांग की थी। डा. पृथ्वी राज नैन के एडवोकेट केवल बराड़ ने बताया कि एस.पी.एस. परमार के नेतृत्व में गठित एसआईटी पंजाब में हुई बेअदबी मामले की जांच कर रही है और इस मामले में डेरा सच्चा सौदा की मैनेजमेंट या फिर संस्था का कोई लेना-देना नहीं है। इस मामले में दोषियों को सख्त सजा देने की वकालत खुद डेरा सच्चा सौदा करता आ रहा है, फिर भी मानवता भलाई के कार्यों में अग्रणी संस्था की मैनेजमेंट को बेअदबी मामले में पूछताछ करते हुए परेशान किया जा रहा है।

केवल बराड़ ने कहा कि इस मामले में डेरा सच्चा सौदा का कोई लेना-देना नहीं है, इसके बावजूद भी संस्था की मैनेजमेंट उनका सहयोग (जांच टीम) करती रहेगी। उन्होंने कहा 250 से ज्यादा सवालों का जवाब दिया जा चुका है और इसके बाद भी यदि एसआईटी को और सवालों के जवाब चाहिए तब भी संस्था द्वारा पूरा सहयोग करते हुए जवाब दिया जाएगा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।