भगवंत मान ने लोकसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा

Bhagwant Mann

16 मार्च को लेंगे पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ

नई दिल्ली। पंजाब के होने वाले मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोमवार को बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंपा। भगवंत मान पिछले लोकसभा चुनावों में पंजाब के संगरूर सीट से लोकसभा के सांसद का चुनाव जीते थे। सोमवार को इस्तीफा देने से पहले भगवंत मान ने कहा, “इस संसद को मैं बहुत याद करूंगा, लेकिन पंजाब के लोगों ने मुझे पूरे पंजाब की सेवा करने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है। इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं। मैं संगरूर के लोगों से वादा करता हूं कि एक और आवाज संसद में गूंजेगी।

कल पंजाब में केजरीवाल ने रोड शो किया था

पंजाब विधानसभा चुनावों में प्रचंड जीत के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कल प्रदेशवासियों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा,‘लव यू पंजाब, आपने कमाल कर दिया।’ केजरीवाल यहां प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ पार्टी की जीत का जश्न मनाने के लिए अमृतसर में ‘रोड शो’ किया। इस दौरान अपने संबोधन में केजरीवाल ने कहा, ‘लव यू पंजाब, आपने कमाल कर दिया। पूरी दुनिया में ऐसा इंकलाब सिर्फ पंजाबी ही कर सकते हैं। आज पूरे विश्व में पंजाब के इंकलाब की चर्चा हो रही है। दुनिया को पता था कि पंजाब के लोग इंकलाबी होते हैं, इस चुनाव में आपने इसे फिर से साबित कर दिया। सारे बड़े नेता जो खुद को कद्दावर और नहीं हारने वाला समझते थें, आपने सबका अहंकार तोड़ दिया।

राज्य सभा चुनाव: पंजाब की पांच सीटों के लिए 31 मार्च को चुनाव

पंजाब से राज्य सभा में चुने जाने वाले सदस्यों के लिए द्विवार्षिक चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है और चुनाव 31 मार्च को होंगे पर इसकी प्रक्रिया 14 मार्च से ही शुरू हो जाएगी। पांच सदस्यों सुखेदेव सिंह, प्रताप सिंह बाजवा, श्वेत मलिक, नरेश गुजराल और शमशेर सिंह दुल्लो का कार्यकाल 9 अप्रैल को समाप्त हो रहा है। पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. एस करुणा राजू ने आज बताया कि चुनावी कार्यक्रम के अनुसार अधिसूचना की तारीख 14 मार्च है और नामांकन उसी दिन से भरे जा सकेंगे।

नामांकन 21 मार्च तक भरे जा सकेंगे। नामांकनों की जांच 22 मार्च को होगी। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 24 मार्च को होगी। मतदान 31 मार्च की सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा। मतगणना उसी दिन पांच बजे होगी और चुनाव प्रक्रिया दो अप्रैल को समाप्त होगी।नामांकन पंजाब विधानसभा के सचिव के समक्ष भरे जा सकेंगे, जो राज्य सभा चुनावों के लिए निर्वाचन अधिकारी हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।