हमसे जुड़े

Follow us

14.6 C
Chandigarh
Friday, January 23, 2026
More
    Home राज्य सीएम ने सीआरड...

    सीएम ने सीआरडीएवी स्कूल की छात्रा गार्गी किया सम्मानित

     Gargi Mehta
    ऐलनाबाद-3 छात्रा को सम्मानित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटृर

    हरियाणा स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड  | Gargi Mehta

    सुभाष ऐलनाबाद(सच कहूँ)। सीआरडीएवी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा गार्गी मेहता(Gargi Mehta) ने अंबाला में आयोजित हुई राज्य स्तरीय खेल में हरियाणा स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीत का परचम लहराया। उसने बैडमिंटन में स्वर्ण पदक हासिल किया था। अपनी इस शानदार जीत से उसने आंध्र प्रदेश में होने वाली 64वीं नेशनल स्कूल गेम्स में अपनी जगह पक्की कर ली है।

    गार्गी मैहता की इस शानदार सफ लता पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटृर ने सीएमके गल्जर् कॉलेज आडिटोरियम में श्री मुलतान सभा द्वारा आयोजित पारिवारिक स्रेह वां मिलन समारोह में सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक कमेटी की तरफ से पहुंचे हुए वाईस चेयरमैन जगदीश कुमार मैहता व तरूण मैहता को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।

    आंध्र प्रदेश में होने वाली 64वीं नेशनल स्कूल गेम्स में बनाया स्थान | Gargi Mehta

    वहीं स्कूल में पहुंचने पर स्कूल प्रबंधक कमेटी, प्रधानाचार्य व सहपाठियों ने गार्गी
    मैहता का स्वागत किया। इस मौके पर चेयरमैन ईश कुमार मैहता, प्रधानाचार्य बलकार सिंह संधू, उपप्रधानाचार्य कमल मैहता, मुकेश कुमार और कमलजीत कौर ने छात्रा को शुभकामनाएं दी।

    Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।