कोरोना की तेज रफ्तार पर सरकार चिंतित, पीएम ने सभी राज्यों के सीएम से की बैठक

PM holds meeting with CMs of all states sachkahoon

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर के दस्तक देने के बाद से स्थिति विस्फोटक बनी हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के दो लाख 47 हजार 417 नये मामले मामले सामने आए हैं और इसी के साथ कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 11 लाख 17 हजार 531 तक पहंच गयी है। इस बीच बुधवार को 76 लाख 32 हजार 024 कोविड टीके लगाये गये हैं और गुरुवार सुबह सात बजे तक के प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक एक अरब 54 करोड़ 61 लाख 39 हजार 465 लोगों को टीके दिये जा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में इस वक्त संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 63 लाख 17 हजार 927 हो गई है।

इसी अवधि में महामारी से 380 और मरीजों की मौत होने के साथ मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,85,035 तक पहुंच गया है। वहीं देश में टीकाकरण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। वयस्कों के साथ ही किशोरों का भी तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है। देश में अब तक तीन करोड़ से ज्यादा किशोरों को वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है। वहीं रोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की। कोरोना पर मुख्यमंत्रियों संग बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 100 साल की सबसे बड़ी महामारी से भारत की लड़ाई अब तीसरे साल में प्रवेश कर चुकी है। मेहनत हमारा एकमात्र पथ है और विजय एकमात्र विकल्प है। हम 130 करोड़ भारतीय अपने प्रयासों से कोरोना से जीतकर जरूर निकलेंगे।

राजधानी में हालात चिंताजनक: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना सक्रिय मामले 12564 बढ़कर 87445 हो गए हैं, जबकि 14957 मरीजों के स्वस्थ्य होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1505031 हो गई है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 40 लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 25240 हो गया है। गौरतलब है कि देश में सक्रिय मामलों की दर 3.08 फीसदी और रिकवरी दर 95.59 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।

पंजाब में तेजी से बढ़े कोरोना के मामले:-पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते एक दिन में बुधवार को दस लोगों की मौत हो गयी तथा 6481 नये पाजिटिव मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में कल एक दिन में दस लोगों की मौत हो गयी । इसी के साथ कोरोना से अब तक कुल 16702 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 6481 नये पाजिटिव मामले सामने आये हैं तथा बारह मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। बुलेटिन के अनुसार राज्य में सक्रिय मरीज 26781 ,कुल पाजिटिव छह लाख 36 हजार से अधिक ,कुल एक करोड 70 लाख से अधिक संदिग्धोें के सेंपल लिये जा चुके हैं। अब तक कोरोना को मात देने वालों की संख्या पांच लाख 92 हजार हो गयी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।