हमसे जुड़े

Follow us

10.2 C
Chandigarh
Wednesday, January 21, 2026
More
    Home राज्य हरियाणा नवविवाहित जोड...

    नवविवाहित जोड़ों ने किया पौधारोपण, सार संभाल कर लिया संकल्प

    plantation

    डेरा अनुयायी गुरु की शिक्षा पर चलकर इस प्रकार सेलिब्रेट करते हैं शादी की खुशी…

    खारियां(सुनील कुमार)। डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए शादी-विवाह के शुभ अवसरों पर भी रक्तदान, पौधारोपण सहित 135 मानवता भलाई कार्यो को करने से पीछे नहीं हटते और शादी के दिन ही इन कार्यो को करके मिसाल कायम करते है। कुछ ऐसा ही कार्य ब्लॉक रामपुरथेड़ी-चक्कां के गाँव कुस्सर निवासी राजेन्द्र इन्सां के बेटे शायर इन्सां व साहिल इन्सां की शादी के उपरांत देखने को मिला। पूज्य गुरु जी के पावन अवतार दिवस 15 अगस्त पर शाह सतनाम जी धाम में शायर इन्सां की शादी खारियां निवासी पूनम इन्सां व साहिल इन्सां की शादी ममता इन्सां से दिलजोड़ माला डालकर संपन्न हुई। इसके पश्चात दोनों नवविवाहित जोड़ों ने घर पहुंचकर पौधारोपण किया। जिसकी ग्रामीणों व शादी में आए हुए उनके रिश्तेदारों-सगे संबंधियों ने काफी सराहना की।

    शायर इन्सां, पूनम इन्सां, साहिल इन्सां, ममता इन्सां व उनके पिता राजेन्द्र इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने ही हमें यह शिक्षा दी है कि हर एक सुअवसर मानवता भलाई के कार्य कर मनाए। इसी कड़ी में उन्होंने पूज्य गुरु जी व शादी की खुशी में पौधारोपण किया है। साथ में पौधों की पेड़ बनने तक संभाल करने का भी संकल्प लिया गया है। वहीं इस नेक कार्य की शुरुआत पर गाँव कुस्सर के निवर्तमान सरपंच राज सिंह टाक ने दोनों नवयुगलों को बधाई देते हुए कहा कि शादी विवाह के शुभ अवसर पर पौधारोपण करना एक अच्छी पहल है। अन्य लोगों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए और विशेष सुअवसरों पर पौधारोपण, रक्तदान सहित मानवता हितेषी कार्य करने चाहिए।

    Sirsa

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।