कल्याण नगर की साध-संगत ने सेक्टर-15, अस्पताल व सदर बाजार को दी स्वच्छता की सौगात

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। अपने सॉफ्टवेयर, आॅटोमोबाइल और गारमेंट सेक्टर के काम के लिए दुनिया भर में मशहूर गुरुग्राम शहर को स्वच्छता की सौगात देने के लिए रविवार को देश के विभिन्न राज्यों व विदेशों से साध-संगत पहुंची। इनमें सरसा जिला के ब्लॉक कल्याण की साध-संगत ने भी पूरे जोश-खरोश के साथ अभियान में हिस्सा लिया। ब्लॉक की साध-संगत 21 बसों, 90 से अधिक छोटी गाड़ियों व ट्रेन के माध्यम से सफाई अभियान में शामिल होने पहुंची।

ब्लॉक के महिला व पुरुष श्रद्धालुओं द्वारा गुरुग्राम के सेक्टर 15, पटेल नगर, सिविल हॉस्पिटल व सदर बाजार में सफाई की। सिविल हॉस्पिटल में सेवादारों ने वहां के टॉयलेट, बाथरूम, ओपीडी रूम व अस्पताल प्रागंण में कई महीनों से पड़े वृक्षों के पत्तों सहित अन्य कूड़े-कर्कट को उठाकर चकाचक किया। इसके अलावा सेक्टर 15, पटेल नगर व सदर बाजार में सड़कों के दोनों साइड जमे कूड़े-कर्कट को उठाकर नगर निगम के वाहनों में डाला। सेवादारों ने इस कार्य की अस्पताल स्टाफ व अन्य लोगों ने काफी प्रशंसा की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।