बजट में सरसा को मिली नर्सिंग कॉलेज की सौगात

Budget of Haryana

करोड़ों के बजट से बदलेगी मिल्क प्लांट की तस्वीर

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। प्रदेश की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार का मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 1 लाख 77 हजार 255.99 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। यह पिछले बजट से 15.6 फीसदी अधिक है। सरसा जिला को इस बार के बजट में नर्सिंग कॉलेज की सौगात मिली है। साथ ही मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य इस वर्ष शुरू हो जाएगा। नर्सिंग कॉलेज मेडिकल कॉलेज में ही बनेगा। सरकारी नर्सिंग कॉलेज बनने से सरसा जिला की युवतियों को नर्सिंग कोर्स के लिए दूसरे शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा सरसा के मिल्क प्लांट को करोड़ों रुपयों की लागत से नया रूप दिया जाएगा। कॉटन बेल्ट सरसा के लिए विशेष सिंचाई परियोजना बनाई जाएगी।

-मंडी डबवाली से चौटाला तक की सड़क को किया जाएगा 6 लेन

इसके तहत नरमे की खेती करने वाले किसानों को सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी मिलेगा। डबवाली क्षेत्र को भी इस बजट में सड़क निर्माण को लेकर सौगात मिली है। इसके तहत मंडी डबवाली से चौटाला सड़क को 6 लेन किया जाएगा। इस बजट में ऐलनाबाद,कालांवाली व रानियां विधानसभा क्षेत्र को कुछ नहीं मिला। जबकि पिछले बजट में रानियां में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बनाने की घोषणा हुई थी। कुल मिलाकर बजट में सरसा को नर्सिंग कॉलेज के रूप में सीएम मनोहर लाल ने बड़ी सौगात दी है।

‘‘प्रमुख समाजसेविका विमला सिंवर ने कहा कि हरियाणा का बजट महिला, युवा, किसान, गांव, शहर सहित सभी वर्गों के लिए हितकारी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश की महिलाओं को तोहफा देते हुए 5 लाख रुपए की नकद राशि वाले सुषमा स्वराज पुरस्कार तथा महिला उद्यमियों के लिए हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना की सराहनीय घोषणा की है।

‘‘भाजपा नेता नीरज बंसल ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट पेश करते हुए राहतों और तोहफों की भरमार की है। बजट में कोई नया टैक्?स नहीं लगाया है तथा साथ में सीएम ने बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा और लोगों की उम्मीदों के अनुरूप बजट तैयार कर जनता का दिल जीतने का काम किया। सरकार ने खासकर किसान वर्ग का अधिक ध्यान रखते हुए बजट राशि में काफी इजाफा किया है।

‘‘पूर्व विधायक एवं भाजपा के जिला महामंत्री रामचंद्र कंबोज ने कहा कि हरियाणा के बजट में इसी साल सरसा में नर्सिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज का निर्माण इसी साल शुरू होगा। जिला के मिल्क प्लांट के कायाकल्प करने के लिए करोड़ों रुपए का प्रावधान किया है। कपास उत्पादक जिला सरसा और फतेहाबाद में सूक्ष्म सिंचाई प्रोत्साहन बनेंगे जिससे किसानों को बहुत फायदा होगा। इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हैं।

‘‘भारतीय जनता पार्टी की महिला जिला उप प्रधान भावना शर्मा ने कहा कि बजट में शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है। जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लिए सभी सरकारी कॉलेजों में 10-10 स्मार्ट क्लास रूम बनाए जाएंगे। संस्कृति मॉडल स्कूल की संख्या 138 से बढ़ाकर 500 की गई। पांचवीं से कंप्यूटर शिक्षा प्रदान की जाएगी। इसके अलावा राज्य की लड़कियों को परिवहन सुविधा दी जाएगी। इसके लिए साथी सुरक्षित एवं सुलभ हरियाणा पहल योजना शुरू की। यह कॉलेजों, औद्योगिक शैक्षणिक संस्थानों, नर्सिंग कॉलेजों के लिए होगी। वर्ष में दो बार विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी।

‘‘बीजेपी के जिला महामंत्री अमन चोपड़ा ने कहा कि इस बजट में जिला परिषदों की निधि का अनुपात 10 से बढ़ाकर 15 फीसदी किया गया है। जोकि एक सराहनीय कदम है। इसके अलावा हरियाणा शहरी विकास कोष बनाया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूलों, पीएचसी व शहरी पीएचसी का रखरखाव जिला परिषद व नगर पालिका को सौंपा गया है। इससे विकास को गति मिलेगी।

‘‘वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजकुमार शर्मा ने बजट पर बोलते हुए कहा कि हरियाणा के वार्षिक बजट से प्रदेश के व्यापारी व उद्योगपतियों को निराशा हाथ लगी है। बजट में किसी प्रकार की छूट ना देने से प्रदेश के व्यापारी व उद्योगपति में सरकार के प्रति बड़ी भारी नाराजगी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।