स्कूल बस और ट्राले की भीषण टक्कर, 6 घायल

Accident

बस चालक की हालत गंभीर (Road Accident)

  • रेवाड़ी-रोहतक रोड पर रोहड़ाई मोड़ के पास हुआ हादसा

रेवाड़ी (सच कहूँ न्यूज)। सोमवार सुबह नेशनल हाईवे नंबर 352 पर रेवाड़ी-रोहतक रोड पर रोहड़ाई मोड़ के पास स्कूल बस और ट्राला की टक्कर हो गई। हादसे में ड्राइवर सहित छह बच्चे घायल हो गए। घायलां को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार गांव पालहावास स्थित निजी स्कूल की बस सुबह बच्चों को लेकर रेवाड़ी से गुरावडा की तरफ जा रही थी। रोहड़ाई मोड़ पर जाटूसाना की तरफ से आ रहा ट्राला अचानक सड़क पर आ गया और दोनों की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक बस में ही फंस गया।

  • इस हादसे में चालक समेत छह बच्चों को चोट आई हैं।
  • सभी को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सड़क हादसे की खबर मिलते ही आसपास के स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बस का अगला हिस्सा उखाड़ कर चालक को बाहर निकाला। सूचना के बाद एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची। जिसके बाद चालक व घायल बच्चों को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भेजा गया है। हादसे के बाद ट्राला चालक मौके पर ट्राला छोड़कर फरार हो गया। वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया।

  • इस दौरान हाइवे पर कुछ समय के लिए जाम स्थिति बन गई।
  • पुलिस ने बताया कि इस हादसे में करीब आधा दर्जन बच्चे घायल हुए हैं।
  • वहीं बस चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।