वाल्मीकि जयंती पर तहसील प्रांगण में सुंदरकांड पाठ

Kairana News
वाल्मीकि जयंती पर तहसील प्रांगण में सुंदरकांड पाठ

मुख्य यजमान के तौर पर रहे एडीएम संतोष कुमार सिंह व एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव

  • तहसील प्रशासन की ओर से भंडारा आयोजित कराकर वितरित किया गया प्रसाद | Kairana News

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। महर्षि वाल्मीकि जयंती (Valmiki Jayanti) के अवसर पर तहसील मुख्यालय पर स्थित श्रीहनुमान मंदिर में सुंदरकांड के अखंड पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के समापन पर तहसील प्रशासन की ओर से भंडारा आयोजित करके प्रसाद वितरित किया गया। शनिवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना के पश्चात तहसील प्रांगण में बने श्रीहनुमान मंदिर में सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य यजमान अपर जिलाधिकारी शामली संतोष कुमार सिंह व एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव रहे। Kairana News

सुंदरकांड पाठ दोपहर एक बजे शुरू होकर शाम के समय तक चला। इस दौरान अमर भारद्वाज, दीपक भारद्वाज व सम्मोहित शर्मा के द्वारा सुंदरकांड पाठ का मधुर गायन किया गया। सुंदरकांड पाठ के दौरान उपस्थित तहसीलकर्मियों, अधिवक्ताओं एवं प्रबुद्ध लोगों द्वारा जनहित के कल्याण की कामना की गई। कार्यक्रम में वाल्मीकि समाज के मनोज कुमार, दीपक चंद्र, दिनेश रमन आदि लोगो को तिलक करके एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। बाद में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में तहसीलदार अर्जुन चौहान, नायब तहसीलदार गौरव सांगवान, एडवोकेट शक्ति सिंघल, मास्टर पूरण चन्द आदि मौजूद रहे।

ब्लॉक में मुख्य यजमान रहे सीडीओ व बीडीओ | Kairana News

महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर शनिवार प्रातः दस बजे विकास खंड कार्यालय परिसर में भी हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य यजमान सीडीओ रणजीत सिंह व बीडीओ जीतेन्द्र कुमार मिश्रा रहे। पुरोहित आचार्य विपुल शास्त्री व आचार्य पंकज शास्त्री द्वारा मंत्रोच्चार किया गया। इस दौरान मौजूद लोगों ने सम्पूर्ण विश्व के कल्याण की कामना करते हुए हवन-यज्ञ में आहुति डाली। इसके उपरांत सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया। इस दौरान एडीओ पंचायत सुरेन्द्र सिंह, ग्राम पंचायत सचिव निशांत बालियान, वसीम अहमद, अखिलेश भारद्वाज, अमन रुहेला आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:– बाड़मेर पुलिस व एफएसटी ने 24 घण्टों में पकड़ी 42.12 लाख की नकदी