एनडीपीएस प्रकरण में वांछित अपराधी गिरफ्तार

Hanumangarh News
एनडीपीएस प्रकरण में वांछित अपराधी गिरफ्तार

पिछले साल पुलिस ने बरामद किया था 20 ग्राम चिट्टा | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। तलवाड़ा झील थाना पुलिस ने एनडीपीएस प्रकरण में वांछित अपराधी को बुधवार को गिरफ्तार किया। पिछले साल फरवरी माह में बीस ग्राम चिट्टा बरामदगी के मामले में पुलिस को उसकी तलाश थी। तलवाड़ा झील पुलिस थाना प्रभारी एसआई लाल बहादुर चन्द्र ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मध्यनजर वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। Hanumangarh News

इस विशेष अभियान की निरंतरता में बुधवार को मुकदमा नम्बर 19/2022 धारा 8/21, 29 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना तलवाड़ा झील में वांछित अपराधी सुरेन्द्र सिंह उर्फ छिन्दा (23) पुत्र हरदेव सिंह जटसिख निवासी वार्ड 17, रावतसर को अनुसंधान के बाद गिरफ्तार किया। वांछित आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था। पुलिस टीम में थाना प्रभारी एसआई लाल बहादुर चन्द्र के अलावा कांस्टेबल बलजीत सिंह व राजकुमार शामिल थे।

गौरतलब है कि 4 फरवरी 2022 को तलवाड़ा झील पुलिस थाना के तत्कालीन प्रभारी एसआई लखवीर सिंह गिल के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने जीजीआर नहर से सिलवाला कलां की तरफ जाने वाले रास्ते पर गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत होने पर एक युवक को पकड़ तलाशी ली तो उसके कब्जे से 20 ग्राम स्मैक (चिट्टा) बरामद हुई। पुलिस ने मौके से अंग्रेजसिंह उर्फ गेजू (30) पुत्र तारासिंह रायसिख निवासी सिलवाला कलां को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अंग्रेजसिंह उर्फ गेजू ने दिल्ली जाकर नाइजीरियन से स्मैक खरीदकर लाने की बात स्वीकारी। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– पहले मुकदमे में जबरन राजीनामा, अब घर में घुसकर बच्चे को साथ ले जाने का प्रयास