डेरा सच्चा सौदा एक सर्वधर्म संस्था है, जहां पर सभी धर्मों का आदर सत्कार किया जाता है। किसी धर्म या उनके पावन ग्रंथों की बेअदबी करना तो दूर डेरा सच्चा सौदा और साध-संगत ऐसा सोच भी नहीं सकती। राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए बेअदबी के मामलों में डेरा सच्चा सौदा के अनुयाइयों को बेवजह निशाना बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि एस.आई. टी. पर भी दबाव डाला जा रहा है! जांच एजेंसी पर इस तरह से दबाव डालना निष्पक्ष जाँच में हस्तक्षेप करना है। कुछ स्वार्थी लोग डेरा सच्चा सौदा का नाम जोर-शोर से उछाल कर अपना स्वार्थ पूरा करने में लगे हुए हैं। सभी से आग्रह है कि प्रेम व शांति के मार्ग को अपनाते हुए एसआईटी को अपनी जाँच निष्पक्षता से करनी दी जाए।
प्रबंधकीय समिति, डेरा सच्चा सौदा, सरसा















