नए एफएसओ आए तो शुद्ध के लिए युद्ध हुआ शुरू

food security

शिकायत के आधार पर एजेंसी से भरा घी का सैंपल

हनुमानगढ़। जिले के नए खाद्य सुरक्षा (food security) अधिकारी जयसिंह यादव ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। उनके कार्यभार ग्रहण के साथ ही खाद्य सुरक्षा दल की ओर से दीपावली त्योहार के दृष्टिगत सोमवार से शुद्ध के लिए युद्ध के तहत सघन जांच अभियान शुरू कर दिया गया। दल ने पहले दिन एक शिकायत के आधार पर सरस बूथ पर सप्लाई हो रहे घी का सैंपल भरकर प्रयोगशाला भिजवाया। इसके अलावा एक अन्य प्रतिष्ठान पर भी सैंपलिंग की कार्रवाई की गई।

ये खबर किसानों के लिए: पशु ने कब खाना खाया, कब पानी पिया…और भी बहुत कुछ, बताएगा 5G

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि नए खाद्य सुरक्षा अधिकारी जयसिंह यादव ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उनके कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही जिला कलक्टर के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा दल की ओर से शुद्ध के लिए युद्ध के तहत सोमवार से सघन जांच अभियान की शुरूआत कर दी गई है। इसके तहत खाद्य सुरक्षा दल ने नकली घी विक्रय किए जाने की शिकायत के आधार पर एक सरस बूथ पर पहुंचकर जांच की।

मिलावट की बात सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी।

सरस बूथ पर तो घी नहीं मिला। पड़ताल की तो जानकारी मिली कि इस सरस बूथ पर भारत एजेंसी से घी सप्लाई हो रहा है। इस पर उक्त एजेंसी से घी के सैम्पल लिए गए। एक्ट के तहत सैंपलिंग करवाकर जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवाया गया है। रिपोर्ट में मिलावट की बात सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी।

  • इस कार्रवाई में गंगमूल डेयरी की टीम भी साथ रही।
  • इसके बाद खाद्य सुरक्षा दल की ओर से गुरुनानक स्वीट्स का निरीक्षण किया गया।
  • वहां भी सैंपल लिए गए।
  • सीएमएचओ ने बताया कि दीपावली त्योहार तक सघन अभियान जारी रहेगा।
  • रोजाना खाद्य सामग्री का बेचान करने वाले संस्थानों की जांच कर सैंपलिंग की जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।