पावन भंडारा कल, सज गया आश्रम

Sirsa, SachKahoonNews: डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह साईं मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार दिवस को लेकर शाह सतनाम जी धाम, सरसा में तैयारियां जोरों पर हैं। पावन भंडारा कल सांय धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। पावन भंडारे के मद्देनजर शाह सतनाम जी धाम व शाह मस्ताना जी धाम को बेहद ही खूबसूरत ढंग से सजाया जा रहा है। आश्रम की तरफ आने वाले सभी मार्गों पर सजावट का कार्य जारी है। रंग-बिरंगे झालरों से सजी सड़कें आकर्षण का केंद्र बनी हैं।  सभी समीतियों के जिम्मेदार व्यवस्था बनाने में जुटे हैं। पावन भंडारे के शुभ अवसर पर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां रूहानी सत्संग फरमाएंगे व गुरूमंत्र की अनमोल दात प्रदान करेंगे। इस अवसर पर रूहानी जाम भी पिलाया जाएगा। इस अवसर पर पूज्य गुरु जी मानवता भलाई कार्यों में अग्रणीय रहे ब्लॉकोको भी सम्मानित करेंगे। वर्णननीय है कि पूजनीय बेपरवाह सार्इं मस्ताना जी महाराज ने विक्रमी संवत् 1948 कार्तिक माह की पूर्णिमा के दिन ( वर्ष 1891) पाकिस्तान के बिलोचिस्तान के जिला कलायत स्थित गांव कोटड़ा में अवतार धारण किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here