कल्पना चावला विद्यापीठ ने नेशनल में जीते कास्य पदक

Kalpana Chawla Vidyapeeth

खरखोदा (सच कहूं/न्यूज़ हेमंत कुमार)। कल्पना चावला विद्यापीठ में बहुत ही खुशी और गर्व का माहौल रहा। 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक लहरागागा पंजाब में सीबीएसई नेशनल खो – खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें कुल 20 कलस्टर से टीमों ने हिस्सा लिया। कल्पना चावला विद्यापीठ की स्टेट चैंपियन अंडर-19 गर्ल्स खो – खो टीम ने हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतियोगिता में भाग लिया और टीम ने सभी हिमाचल प्रदेश, आगरा, चेन्नई, केरला की टीमों को हराकर तृतीय स्थान प्राप्त किया व विद्यालय की छात्रा रितिका ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता खेलो हरियाणा भारोत्तोलन प्रतियोगिता में तृतीय स्थान की प्राप्ति की। पूरे विद्यालय में खुशी का माहौल छा गया। प्रातः कालीन सभा में सभी विद्यार्थियों का बैंड -बाजे के साथ स्वागत किया गया और फूलों की माला पहनाकर ,विजई ट्रॉफी व नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।

हमें बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है कि स्कूल के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ -साथ खेलो में भी दिन दुगनी रात चौगुनी उन्नति कर रहे हैं। प्राचार्या उषा वत्स ने बच्चों को मेडल से नवाजा और वही कोच पूनम ,कोच जगजीत , को भी नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि खेलों में बच्चों की मेहनत व कोच का सही मार्गदर्शन ही उनकी सफलता का राज होता है। कहा‌जाता है कि – गुरु द्वारा अज्ञान रूपी अंधेरे से अंधी हुई आंखों को खोल दिया जाता है। स्कूल निदेशक धर्मराज खत्री ने भी विद्यार्थियों को बधाई दी और भविष्य में इससे भी बड़ी सफलता प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया। अतः यह एक उदाहरण हम सब के लिए प्रेरणा का स्रोत है कि हमारी बेटियां बेटू की बराबरी कर रही है तथा उनमें भी यह हुनर विद्यमान है की वे हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहरा सकती हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।