राज्यमंत्री जसवंत सैनी की माता का निधन

jasvant
  • ऋषिकेश के एम्स में ली अंतिम सांस
  • भाजपाइयों सहित क्षेत्र में शौक की लहर
  • अंतिम संस्कार में उमड़ी भारी भीड़

रामपुर सच कहूँ/तारिक़ सिद्दीक़ी। भाजपा की योगी सरकार में संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सैनी की माता सोमती देवी का लंबी बीमारी के चलते देहांत हो गया। वह करीब 75 वर्ष की थी।उनके निधन की खबर सुनकर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं सहित अन्य दलों के नेताओं ने शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मंत्री जी की माता सोमती देवी काफी समय से बीमार चल रही थी।जिनका ऋषिकेश के एम्स हॉस्पिटल का इलाज चल रहा था।पांच दिन पहले हालत बिगड़ने पर उन्हें ऋषिकेश के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।जहां बुधवार रात करीब 11 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की सूचना मिलते ही राज्यमंत्री जसवंत सैनी लखनऊ से सीधे अपने पैतृक गांव आजमपुर पहुंचे। मंत्री जसवंत सैनी जी की माता के निधन की सूचना मिलने पर भाजपाइयों सहित क्षेत्र में शौक की लहर दौड़ गई।

सुबह सवेरे से ही भाजपाइयों व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग गांव आजमपुर की ओर दौड़ पड़े। सभी ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है। गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे उनका पार्थिव शरीर गांव के श्मशान घाट पहुँचा।जहा अंत्येष्टि स्थल पर हजारों की संख्या में पहुचें लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।मंत्री जसवंत सैनी ने नम आंखों से अपनी माता को मुखाग्नि दी।

शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने पहुंचने वालों में गंगोह विधायक चौधरी कीरत सिंह, पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा,डीसीडीएफ चेयरमैन कृष्ण पुंडीर,एलडीबी चेयरमेन अजित राणा,जिला पंचायत सदस्य मांगेराम चौधरी,मनवीर पुंडीर,राजपाल जुड्डा,सतपाल चौधरी,पूर्व ब्लॉक प्रमुख नक्षत्र पँवार,भाजपा नेता संजय राठी,धर्मेस गुप्ता,मनोज शर्मा बॉबी,विजयपाल प्रमुख,पूर्व मंत्री सरफराज खान,मनीष अरोड़ा,विकास त्यागी बजरंगदल,किरणपाल प्रमुख,हैदर चौधरी सहित एसडीएम संगीता राघव, तहसीलदार अमित कुमार,नायब तहसीलदार राहुल सिंह आदि मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।