हमसे जुड़े

Follow us

15.6 C
Chandigarh
Thursday, January 29, 2026
More
    Home राज्य हरियाणा ब्लॉक धमतान स...

    ब्लॉक धमतान साहिब में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन

    85 मेम्बरों ने बढ़ चढ़कर सँगत को मानवता भलाई कार्यो करने का किया आह्वान।

    धमतान साहिब (सचकहूँ/कुलदीप नैन) एमएसजी माह की खुशी में रविवार को ब्लॉक धमतान साहिब मे मासिक ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा में ब्लॉक के बड़ी तादाद में साध-संगत ने भाग लिया। नामचर्चा की शुरूआत प्रेमी सेवक शेरसिंह इन्सां ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा बोलकर किया। इसके पश्चात कविराजों भाइयों ने सुंदर भजनवाणी के माध्यम से गुरु महिमा का गुणगान किया गया।

    यह भी पढ़ें:– बच्चे को विदेश भेजने पर गुरु जी ने दिया शानदार जवाब

    मानवता भलाई के कार्यो पर जोर शोर से आगे बढ़ते चलो – 85 मेम्बर

    ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा में डेरा सच्चा सौदा की 85 मेम्बर कमेटी के मेम्बरों ने पहुंचकर उपस्थित साध-संगत को पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा की ओर से किए जा रहे 156 मानवता भलाई कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिम्मेवारो ने साध सँगत से इंसानियत भलाई के कार्यो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का प्रण करवाया। इसके साथ ही जिम्मेवारो ने गाँवो के 15 मेम्बर गठन को लेकर भी साध सँगत को विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को डेप्थ मुहिम के बारे में जागरूक करें, ताकि नशा मुक्त समाज के संकल्प को पूरा किया जा सकें। अंत मे पवित्र ग्रंथ में से अनमोल वचन पढ़कर सुनाए गए। जिसे उपस्थित साध-संगत ने एकाग्रचित होकर श्रवण किया।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here