हमसे जुड़े

Follow us

9.9 C
Chandigarh
Thursday, January 29, 2026
More

    Safai Karmachari Strike: वेतन नहीं मिलने पर सफाई सेवकों ने काटा बवाल, किया प्रदर्शन

    Abohar News
    Safai Karmachari Strike: वेतन नहीं मिलने पर सफाई सेवकों ने काटा बवाल, किया प्रदर्शन

    रोष मार्च निकालने के बाद फूंका मेयर का पुतला | Abohar News

    • शहर के विभिन्न हिस्सों में सफाई व्यवस्था का कार्य हुआ ठप्प | Abohar News

    अबोहर (सच कहूँ/मेवा सिंह)। Safai Karmachari Strike: करोड़ों का बजट पास करने वाली अबोहर नगर निगम के पक्के सफाई कर्मचारी वेतन को तरस रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से सफाई कर्मचारी नगर निगम के समक्ष वेतन जारी करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। हालात ये है कि पिछले 3 माह से उन्हें वेतन नहीं मिला है और चौथा माह भी आधा बीत चुका है। इसी से परेशान होकर मंगलवार को सफाई सेवकों की ओर से शहर में रोष मार्च निकालते हुए बाजार नंबर 12 के बाहर निगम के मेयर का पुतला फूंका गया। Abohar News

    सफाई सेवक यूनियन के प्रधान बिट्टू भगानिया ने बताया कि महंगाई के इस दौर में वेतन न मिलने से कर्मचारियों की हालत खस्ता हो गई है। स्कूल के बच्चों की फीस नहीं भरी जा सकी और दुकानदारों ने राशन देना बंद कर दिया है। हालात ये है कि कर्मचारियों की जेब खाली हो गई है। कर्मचारियों की इस मांग को अनदेखा किए जाने के रोष स्वरूप धरना देने के लिए मजबूत होना पड़ा है।

    वहीं, पक्के सफाई सेवकों की ओर से लगातार धरना दिए जाने के कारण शहर के विभिन्न हिस्सों में सफाई व्यवस्था का कार्य ठप्प होकर रह गया है। यही कारण है कि शहर में गंदगी के कारण बदबू मारने लगी है। शहर के विभिन्न हिस्सों में गंदगी के ढेर लग गए हैं। लोगों ने बताया कि नगर निगम को सफाई सेवकों की मांग को स्वीकार कर उन्हें काम भेजना चाहिए। Abohar News

    यह भी पढ़ें:– जानलेवा हमले के आरोपियों को पांच-पांच वर्ष का कठोर कारावास

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here