Suicide: छात्रा 14वें फ्लोर से कूदी, मौत

Sirsa News
Suicide: नाबालिग घर में था अकेला, परिजनों ने घर आकर देखा तो फंदे से लटकता मिला शव

इंदौर (एजेंसी)। Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर में 7वीं क्लास की एक छात्रा ने 14वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। वह मंगलवार सुबह घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। पिता उसे गेट तक छोड़कर लौट गए। छात्रा स्कूल बस में न जाते हुए दूसरी बिल्डिंग में चली गई। लिफ्ट से ऊपर गई और नीचे छलांग लगा दी। Indore News

लसूड़िया पुलिस के मुताबिक घटना निपानिया इलाके की है। टीआई तारेश सोनी ने बताया कि 13 साल की छात्रा सीसीटीवी फुटेज में लिफ्ट में चढ़ते हुए दिखाई दे रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। छात्रा के परिजनों के बयान के बाद ही सुसाइड की वजह साफ हो सकेगी। पुलिस अफसरों के मुताबिक छात्रा और उसका परिवार मूल रूप से पुणे का रहने वाला है। उसके पिता कंटेनर कारपोर्रेशन कंपनी में मैनेजर हैं। पहले विशाखापट्टनम में पोस्टिंग थी। मार्च 2024 में वह इंदौर आए। यहां निपानिया इलाके की बिल्डिंग में फ्लैट लिया। पिता ने इसी साल दोनों बच्चों का स्कूल में दाखिला कराया था। छात्रा का बड़ा भाई 11वीं में पढ़ता है। पुलिस के मुताबिक अभी परिवार बयान देने या बात करने जैसी स्थिति में नहीं है। Indore News

यह भी पढ़ें:– Bomb Threat: जयपुर में कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी