जरूरतमंदों को राशन वितरित कर मनाई सालगिरह

ration to the needy sachkahoon

सच कहूँ/राजू, ओढां। डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी मानवता भलाई कार्य करना कभी नहीं भूलते। इसी कड़ी में ब्लॉक श्री जलालआणा साहिब के मंडी कालांवाली के एक दंपति ने अपनी शादी की सालगिरह जरूरतमंदों को राशन वितरित (Ration to the Needy) कर मनाई। इस कार्य की उपस्थितजनों के अलावा अन्य लोगों ने भी प्रशंसा की है। जानकारी मुताबिक कश्मीरी लाल इन्सां व कमलेश इन्सां की शादी की सालगिरह थी। दंपति ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए ये सालगिरह मानवता भलाई कार्य के साथ मनाने का मन बनाया।

भंगीदास सेवादार बहन किरण इन्सां ने बताया कि कमलेश इन्सां ने अपनी सालगिरह के अवसर पर अपने आवास पर नामचर्चा आयोजित कर 5 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित (Ration to the Needy) किया। उन्होंने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी अपने गुरु के पावन वचनों पर चलते हुए मानवता भलाई कार्यों के लिए हर समय तत्पर रहते हैं। इस मौके पर सीमा इन्सां, इंदरो इन्सां, कांता इन्सां, निर्मला इन्सां, चेतना इन्सां, रानी इन्सां व अन्य सेवादार बहनें व साध-संगत मौजूद थीं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।