पूज्य गुरु जी के लाइव दर्शन देने की खुशी में, काऊ मिल्क पार्टी का आयोजन

Saint Gurmeet Ram Rahim ji

धरिंगावाली (सच कहूँ न्यूज)। ब्लॉक स्तरीय स्पेशल नामचर्चा गाँव कुरेशियां में प्रेमी पूर्ण राम जी इन्सां के घर पर बड़े ही धूमधाम से आयोजित की गई। पूज्य गुरू जी के यूटयूब चैनल और इंस्टाग्राम पर दर्शन देने की खुशी में काऊ मिल्क पार्टी का आयोजन किया गया व सारी साध संगत को बिस्कुट व लड्डूओं का प्रसाद दिया गया। बहनों द्वारा जागो निकाली गई। पावन बेला पर आयोजित इस  नामचर्चा को लेकर साध-संगत में भारी उत्साह था।

कविराज राजेश इन्सां, जगदीश इन्सां, सुनील इन्सां, जलंधर इन्सां, नवीन इन्सां, मोहन लाल इन्सां, ब्लॉक भंगीदास अमरजीत इन्सां, 15 मेंबर वेद प्रकाश इन्सां, जलंधर इन्सां, बलकरन इन्सां, रतनाराम इन्सां, पूर्ण राम इन्सां, राजेश इन्सां, अशोक इन्सां, मोहनलाल इन्सां, सुजान बहनें अंग्रेज कौर इन्सां, सरिता इन्सां, सुनीता इन्सां, मंजीत इन्सां, माया इन्सां सहित समस्त साध-संगत उपस्थित रहीं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here