पानीपत में प्रेमिका के पति की हत्या: सरपंच के भाई ने शव को दफना बनाया पक्का फर्श

Panipat Murder

पानीपत (सन्नी कथूरिया)। 11 दिसंबर को घर से निकले रवि का शव हुआ बरामद। गांव के युवक ने ही रवि की की हत्या। हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कस्बे के गांव पट्टीकल्याणा में उस समय सनसनी फैल गई जब खड्डे में से निकला रवि का शव मिली जानकारी के अनुसार सरपंच के छोटे भाई ने प्रेमिका के पति की हत्या कर शव को अपने घर में गड्ढा खोदकर दफना दिया। इतना ही नहीं, आरोपी ने गड्ढे पर पक्का फर्श भी बनवा दिया।

क्या है मामला

मामले का खुलासा रविवार को उस वक्त हुआ, जब आरोपी ने अपने बड़े भाई सरपंच को इस बारे में बताया। जिसके बाद सरपंच ने खुद इस बारे में पुलिस को बताया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में फर्श को उखड़वाया। पूरे मामले की वीडियोग्राफी की गई। जमीन के भीतर से शव को बरामद किया और सिविल अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

मृतक रवि (35) के बड़े भाई रजत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसका छोटा भाई ईको गाड़ी चलाता है। 11 दिसंबर दोपहर करीब 3 बजे वह घर से मां को कहकर गया था कि वह नई ईको गाड़ी लेने के लिए जा रहा है।इसके बाद से वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज किया था। परिजनों ने गांव केही सरपंच मुकेश पहलवान के छोटे भाई प्रवीन उर्फ पन्ना पर भी शक जाहिर किया था। क्योंकि प्रवीन और रवि की पत्नी के अवैध संबंधों का सभी को पता था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here