हमसे जुड़े

Follow us

9.4 C
Chandigarh
Thursday, January 29, 2026
More
    Home देश गोधा चढ़ा चौबा...

    गोधा चढ़ा चौबारे पर, लोगों का लगा हजूम

    climbed

    आज गोवंश ने भी अपनी मांग को लेकर छत पर चढ़ गया

    सादुलशहर, सच कहूँ न्यूज। वार्ड नम्बर 5 में व्यापारमंडल पूर्व उपाध्यक्ष सुनील कुमार अग्रवाल के संस्थान (केवल चक्की वाले)के सेकंड फ्लौर पर एक गौवंश चढ़ गया। गोधे के चढ़ने के समाचार मिलते ही लोगों का हजूम एकत्रित हो गया। अक्सर लोग मजाकिया लहजे में कहते नजर आए कि लोग अपनी मांग प्रसाशन से मंगवाने पर वाटर बक्स की टैंकी पर चढ़ते हैं आज गोवंश ने भी अपनी मांग को लेकर छत पर चढ़ गया।

    सुनील कुमार अग्रवाल पुत्र केवल चक्की वाले ने बताया कि गौवंश को गुड़ व हरा चारा खिलाकर कड़ी मशक्कत से पैड़ी के माध्यम से ही सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। आशंका थी कि गौवंश नीचे छलांग न लगादे व कही घटना को अंजाम न मिले। गनीमत रहा कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुईं।

     

    Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।