यूजी और पीजी कक्षाओं के दाखिले जारी

Kurukshetra University

झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। विभिन्न कॉलेजों की बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए आदि स्नातक कक्षाओं और एमए, एमएससी, एमकॉम बीबी की खाली सीटों पर दाखिलों की ओपन काउंसलिंग जारी है। सभी कक्षाओं का एडमिशन पोर्टल खुला हुआ है। विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करके कॉलेज में दस्तावेज जमा करवाकर दाखिला ले सकते हैं। स्नातक कक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन 21 नवंबर तक किए जा सकते हैं जबकि प्रवेश की अंतिम तिथि 22 नवंबर है। स्नातकोत्तर कक्षाओं की अंतिम तिथि अभी घोषित नहीं हुई है। जिन विद्यार्थियों ने पहले से आवेदन किया हुआ है, वे भी दाखिला ले सकते हैं। उधर दूसरे और तीसरे वर्ष के विद्यार्थियों के प्रवेश की अंतिम तिथि भी बढ़ाकर 26 नवंबर कर दी गई है। कॉलेज के पुराने विद्यार्थी भी कॉलेज में जाकर फीस जमा करवा सकते हैं।

यूजी की 405 सीट खाली

नेहरू कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. अमित भारद्वाज ने बताया कि अब तक बीए में 454, बीकॉम में 71, बीएससी नॉन मेडिकल में 99, बीएससी मेडिकल में 36, बीबीए में 48 तथा बीसीए में 67 विद्यार्थियों ने दाखिला ले लिया है। नेहरू कॉलेज में बीए में 480, बीकॉम में 160, बीएससी नॉन मेडिकल में 300, बीएससी मेडिकल में 80, बीबीए में 80 तथा बीसीए में 80 सीटें हैं। इस तरह विभिन्न स्नातक कक्षाओं की 1180 सीटों में से कुल 775 सीटें भर गई हैं जबकि 405 सीटें खाली हैं। अलग अलग पाठ्यक्रमों की बात करें तो बीए में 26, बीकॉम में 89, बीएससी नॉन मेडिकल में 201, बीएससी मेडिकल में 44, बीबीए में 32 तथा बीसीए में 13 सीटें खाली हैं।

पीजी कक्षाओं की ओपन काउंसलिंग भी जारी

एमए, एमकॉम, एमएससी आदि स्नातकोत्तर कक्षाओं की ओपन काउंसलिंग भी चल रही है। नेहरू कॉलेज, झज्जर में अब तक एमए अंग्रेजी में 26, एमए हिंदी में 30, एमए मनोविज्ञान में 29, एमकॉम में 93, एमएससी कंप्यूटर विज्ञान में 35 और एमएससी गणित में 35 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।