घोड़ा-बुग्गी की चपेट में आई मासूम बालिका, गम्भीर

Kairana News
Kairana News: घोड़ा-बुग्गी की चपेट में आई मासूम बालिका, गम्भीर

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: गांव बीनडा में एक पांच वर्षीय मासूम बालिका घोड़ा-बुग्गी की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गई। चिकित्सकों ने बालिका को गम्भीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर किया है। शनिवार को क्षेत्र के बीनडा निवासी अजय की पांच वर्षीय मासूम पुत्री नितिका गांव से गुजर रहे कैराना-खन्द्रावली मार्ग पर अचानक तेजी से आए घोड़ा-बुग्गी की चपेट में आ गई, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई। बाद में परिजन घायल बालिका को लेकर शामली के एक निजी अस्पताल में पहुंचे। Kairana News

जहां पर चिकित्सकों ने उसे गम्भीर हालत के चलते मेरठ रेफर कर दिया। बताया गया है कि घोड़े के अचानक बिदकने के चलते हादसा हुआ है। गांव के एक युवक की कार भी घोड़ा-बुग्गी की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हुई है। इसके बाद, घोड़ा बुग्गी को लेकर गांव के बाहर स्थित एक फर्नीचर की दुकान में जा घुसा। गनीमत रही कि इस दौरान दुकान में कोई मौजूद नही था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घोड़ा बुग्गी गांव अलीपुर निवासी एक व्यक्ति का बताया गया है। जो मवेशियों की खातिर चारा लाने के लिए घोड़ा बुग्गी को खेत लेकर गया था। Kairana News

यह भी पढ़ें:– झाड़खेड़ी में अधिवक्ता समेत दो लोगो के घरों पर चोरों का धावा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here