हमसे जुड़े

Follow us

11.3 C
Chandigarh
Monday, January 26, 2026
More

    RPSC RAS Prelims Exam 2023: देरी से आए तो गिड़गिड़ाए, प्रवेश नहीं मिलने पर बिलबिलाए

    Hanumangarh News

    RPSC RAS Prelims Exam 2023: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा-2023 का आयोजन रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक सत्र में जिला मुख्यालय/उपखण्ड सहित जिले के 58 परीक्षा केन्द्रों पर किया गया। आरएएस प्री एग्जाम में 64.62 प्रतिशत उपस्थिति रही। परीक्षा के लिए 19246 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 12437 ने परीक्षा दी जबकि 6809 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। RPSC RAS Prelims Exam 2023

    • 64.62 प्रतिशत ने दी आरएएस प्रारम्भिक परीक्षा
    • आरएएस प्री एग्जाम में बैठे 12437 अभ्यर्थी, 19246 थे पंजीकृत
    • जो समय पर आए उन्हें सख्त जांच के बाद ही मिला प्रवेश
    • जिले में 58 परीक्षा केन्द्रों पर हुई आरएएस प्रारम्भिक परीक्षा
    • Hanumangarh News

    जिले में परीक्षा के लिए सभी 58 केन्द्रों पर सुबह करीब आठ बजे से ही रौनक नजर आने लगी थी। सडक़ों पर बैग लटकाए अभ्यर्थी केन्द्र का रुख करते दिखे। इनमें से कई अभ्यर्थी सडक़ों पर अपने सेंटर्स का पता पूछते दिखाई दिए। यद्यपि परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों को परीक्षा समय से एक घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य था। लेकिन इसके बावजूद कई केन्द्रों पर 10 बजे की जगह 10.30 बजे तक परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। 10.30 बजे के बाद किसी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया गया। कई परीक्षा केन्द्रों पर 10.30 बजे के बाद भी अभ्यर्थी पहुंचे तो उन्हें प्रवेश नहीं मिला। Hanumangarh News

    जंक्शन में एक केन्द्र पर देरी से आए अभ्यर्थियों ने प्रवेश न मिलने पर मौके पर हंगामा कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि वे करीब दस मिनट की देरी से परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे थे लेकिन उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया जबकि उनके बाद आए एक अभ्यर्थी को 10.36 बजे प्रवेश दे दिया गया। उन्होंने इसका विरोध करते हुए प्रशासन से पूरे मामले की जांच की मांग की। उधर, विधानसभा चुनाव नजदीक होने के कारण इस बार सभी केन्द्रों के बाहर सख्त जांच की गई। यह जांच लगभग तीन से चार राउंड में हुई। 10.30 बजे के बाद सभी के लिए प्रवेश बंद कर दिया गया और केन्द्रों के मुख्य दरवाजे बंद कर दिए गए। Rajasthan News

    केन्द्रों पर देरी से पहुंचने वाले अभ्यर्थी प्रवेश की गुहार लगाते रहे। लेकिन, नियमों के चलते उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। बहुत देर तक बाहर खड़े सभी अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्रों में केन्द्रों पर तैनात स्टाफ व पुलिस जवानों के साथ बहसबाजी करते हुए नजर आए। परीक्षा केन्द्रों के बाहर पुलिस तैनात रही। सभी अभ्यर्थियों के जूते, मोजे, दुपट्टा, गहने, धागा सब खुलवाए गए। जांच के दौरान अभ्यर्थियों की एक-एक चीज की बारीकी से जांच की गई। Hanumangarh News

    परीक्षा के आयोजन एवं सफल संचालन तथा सम्पूर्ण पुलिस व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीणा ने कई केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची। परीक्षा के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए 58 केन्द्राधीक्षकों के साथ दस सतर्कता दलों का गठन किया गया था, जिन्होंने परीक्षा केन्द्रों पर सम्पूर्ण निगरानी रखी। सभी परीक्षा केन्द्रों पर 350 से अधिक पुलिस जवानों का जाप्ता तैनात रहा। Hanumangarh News

    यह भी पढ़ें:– प्रधानमंत्री मोदी की वजह से दुनिया ने माना भारत का लोहा : महिपाल ढांडा

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here