टेक्निकल एजुकेशन मैं रोनित सरोहा व अन्नू रानी ने हरियाणा में किया टॉप

haryana

खरखौदा सच कहूं (हेमंत कुमार) । हरियाणा स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन की परीक्षाओं में पूर्ण मूर्ति कैंपस, कामी के विद्यार्थी रोनित सरोहा व अनु रानी ने प्रदेश में टॉप कर परचम लहराया है । छात्र रोनित सरोहा ने डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग के पांचवें सेमेस्टर में 88.17 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेश भर में टॉप किया । जबकि डी.फार्मेसी की छात्रा अनु रानी ने फाइनल ईयर की परीक्षा में 85.36 फीसदी अंक लेकर प्रदेश भर में पहला स्थान पाया । इन परीक्षाओं में संस्थान के 13 विद्यार्थियों ने 80 फीसदी से अधिक अंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है । पूर्ण मूर्ति कैंपस के चेयरमैन डॉ.विजयपाल नैन, सेक्रेटरी गौतम नैन व एमडी कपिल भाटिया ने इन छात्र-छात्राओं को उनकी शानदार सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

चेयरमैन डॉ.विजयपाल नैन ने कहा कि उनके विद्यार्थियों ने पूरी मेहनत व लगन के साथ पढाई की है। संस्थान के प्राध्यापकों के कुशल मार्गदर्शन में कैंपस में मौजूद अंतरराष्ट्रीय स्तर के लैब सुविधाओं का सदुपयोग कर सोनीपत जिले का नाम भी रोशन किया है । डॉ.विजयपाल नैन ने कहा कि रोनित सरोहा बेहद प्रतिभाशाली छात्र है। उसने मशीन व ऑटोमेशन जैसे विषय में भी 91 फीसदी अंक लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है।

उन्होंने डी.फार्मेसी के अंतिम वर्ष में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं की हौसलाफजाई की और कहा कि फार्मा क्षेत्र में सुनहरा कैरियर उनका इंतजार कर रहा है । डी.फार्मेसी के अंतिम वर्ष में अनु रानी( 85.36 फीसदी), स्वाति शर्मा (84.45), आंचल (84.36), धीरज मोर (84.18) , पूनम देशवाल (82.55), किरण मान (82. 45),ललित कुमार (82.27), संदीप कुमार (81. 45), मनोज कुमार ((81. 9) व मीनू (81 फीसदी ) ने अपने प्रदर्शन से अपने संस्थान का नाम चमकाया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।