कल्पना चावला स्कूल के गगन ने ताई कमांडो में जीता स्वर्ण पदक 

Kalpana Chawla School
Kalpana Chawla School कल्पना चावला स्कूल के गगन ने ताई कमांडो में जीता स्वर्ण पदक 

खरखौदा सच कहूं न्यूज़ (हेमंत कुमार)। Kalpana Chawla School: खांडा रोड़ स्थित कल्पना चावला विद्यापीठ स्कूल के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि बाहरवीं कक्षा के छात्र गगन सुपुत्र नरेंद्र कुमार ने 66th नेशनल स्कूल गेम्स प्रतियोगिता 2022-2023 खेल तायक्वोंडो में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता प्रयागराज स्पोर्ट्स कंपलेक्स दिल्ली में 6 जून से चल रही थी। जिसमें छात्र गगन का बहुत ही अच्छा प्रदर्शन रहा। विद्यालय पहुंचने पर छात्र गगन का फूल माला पहनाकर हार्दिक स्वागत किया गया। विद्यालय में बहुत ही खुशी का माहौल छाया हुआ था। Kalpana Chawla School

माना जाता है कि बच्चे के सभी पक्षों के विकास में सहायक होने के कारण खेल का बहुत अधिक महत्त्व है। पूर्व प्राथमिक शिक्षा देने के लिए खेल एक प्रभावी साधन है, क्योंकि खेल से बच्चे जल्दी और अच्छा सीखते हैं। खेल से बच्चों का शारीरिक विकास, संज्ञानात्मक विकास, संवेगात्मक विकास, सामाजिक विकास एवम् नैतिक विकास को बढ़ावा मिलता है। Kalpana Chawla School

जीत के बाद विद्यालय प्राचार्या उषा वत्स ने सभी विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि मेहनत हमेशा रंग लाती है किसी भी काम को करने के लिए परिश्रम का बहुत अधिक ही महत्व होता है, अगर मनुष्य परिश्रम न करे तो उन्नति और विकास की कभी कल्पना ही नहीं की जा सकती । गुरु का सही मार्गदर्शन व विद्यार्थी की मेहनत सफलता की कुंजी होती है। निदेशक महोदय र्मराज खत्री के द्वारा छात्र गगन को हार्दिक बधाई दी तथा इसी प्रकार जीवन में आगे बढ़ने के लिए, अपने जूनियर्स के लिए प्रेरणा बनने के लिए तथा माता पिता का नाम रोशन करने के लिए आशीर्वाद दिया गया। Kalpana Chawla School