आईपीएल में हरियाणवी कलाकारों की भी धूम

Haryanvi-artists

हिसार। समस्त हरियाणावासी के लिए गर्व का विषय है कि (Haryanvi artists) जींद जिले के गांव दनौदा का लोक कलाकार बिंदर दनौदा आईपीएल के स्पॉन्सर एवीपीएल ड्रोन के विज्ञापन में बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान और आईपीएल के खिलाड़ी अर्शदीप ,राहुल चाहर एवम सैम कैरोन के साथ दिखाई देंगे।

बिंदर दनौदा ये उपलब्धि हासिल करने वाले संभवत हरियाणा के पहले लोक कलाकार होंगे। इस संबंध में फोन पर जानकारी देते हुए बिंदर के ज्यादर गीत और फिल्में डायरेक्ट करने वाले डायरेक्टर रमेश चहल ने बताया कि विज्ञापन का शूट चंडीगढ़ में पूरा हो चुका है और जल्दी ही छोटे और बड़े परदे पर इसे प्रसारित किया जाएगा । इस विज्ञापन का शूट भी हरियाणा के ही डायरेक्टर रयान लोहान ने किया है और विज्ञापन में बिंदर के साथ सपना चौधरी, दिव्यांका सिरोही और खुशी बालियान भी नजर आयेंगी। जानकारी के लिए बता दे कि एवीपीएल एक राष्ट्रीय ड्रोन कंपनी है और इसके मालिक दीप सिसाय आईपीएल में किंग इलेवन पंजाब के सपोंसर भी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here