हमसे जुड़े

Follow us

10.5 C
Chandigarh
Friday, January 23, 2026
More
    Home राज्य हरियाणा जिला के ब्लॉक...

    जिला के ब्लॉक पानीपत और नांगल खेड़ी में बजा राम नाम का डंका

    Naamcharcha

    पानीपत/नागलखेडी (सच कहूँ/सन्नी कथूरिया)। जप ले सतगुरु का नाम जप ले, नाम जपे बिन बंदे चोरासी में जाएगा पवित्र ग्रंथ से शब्द लगाकर पानीपत जिले में आज ब्लॉक स्तरीय नाम चर्चा (Naamcharcha) का आयोजन किया गया। पानीपत ब्लॉक के नाम चर्चा एनएफएल के निकट विकास नगर और नांगल खेड़ी ब्लाक के नाम चर्चा जिला के गांव सौन्धा पुर मे आयोजित की गई। नाम चर्चा की शुरुआत प्रेमी सेवक द्वारा पवित्र नारा धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा लगाकर की गई। नाम चर्चा में कविराज भाइयों ने पवित्र ग्रंथ से शब्दवाणी लगाकर साध संगत को मंत्र मुग्ध कर दिया।

    Naamcharcha

    पानीपत ब्लॉक के नाम चर्चा (Naamcharcha) में राष्ट्रीय पेपर दैनिक सच कहूं के विजेताओं को ईनाम दिए गए। और बताया गया कि सच कहूं को हर एक सत्संगी को लगवानी चाहिए क्योंकि इसमें पूज्य हजूर पिताजी के वचन आते हैं जिसका फल भी पूज्य गुरु जी देते हैं।वही ब्लॉक नागलखेडी की नाम चर्चा में डेरा सच्चा सौदा के सेवादार सतबीर उर्फ सत्तू की याद मे उनके बेटे अरविंद ने 10 गरीब परिवारों को राशन दिया। दोनों ब्लॉक के नाम चर्चा में डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई कार्य के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। नाम चर्चा में 85 मेंबर कमेटी, प्रेमी सेवक, ब्लॉक के जिम्मेवार शाह सतनाम जी ग्रीस वेलफेयर फोर्स के भाई व बहने और साध संगत मौजूद रही।

    Naamcharcha

    यह भी पढ़ें:– स्मार्ट क्लास से सुसज्जित हुआ नपा का विवेकानंद स्कूल

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here