हमसे जुड़े

Follow us

11.1 C
Chandigarh
Wednesday, January 21, 2026
More
    Home राज्य हरियाणा कलाकारों के ह...

    कलाकारों के हुनर को निखारेगा ‘प्रथम गूंज’

    first resonance

    युवा कवि त्रिदेव दुग्गल का कलमकारों के लिए सराहनीय प्रयास ( first resonance)

    भिवानी(सच कहूँ न्यूज)। हर एक लेखक का सपना होता है कि उसकी कलम से निकली ( first resonance) रचना को पूरी दुनिया सुने कलमकारों के इसी सपने को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। हरियाणा के युवा कवि एवं गीतकार त्रिदेव दुग्गल मुंढालिया। त्रिदेव दुग्गल ने इसके लिए ‘प्रथम गूंज’ नामक बैनर तले ‘अल्फाज आपके- माइक हमारा’ नाम से एक ओपन माइक कार्यकम की शुरूआत की है। इस कार्यक्रम के तहत दिल्ली, गुरुग्राम, सरसा पंचकूला,

    रोहतक, हिसार सहित भारत के अलग-अलग शहरों में हर सप्ताह प्रथम गूंज मंच की तरफ से अल्फाज आपके -माइक हमारा नामक विशेष कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें नवोदित कवि, गजलकार, शायर और कॉमेडियन अपनी प्रस्तुति दें सकेंगे। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रत्येक कलाकार की वीडियो यू-ट्यूब पर भी डाली जाएगी। दुग्गल ने बताया कि इस खुले मंच का पहला कार्यक्रम-26 जनवरी को रोहतक में आयोजित होगा। जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

    ‘देश में हुनर की कोई कमी नहीं’

    • दुग्गल का मानना है कि हमारे देश में हुनर की कोई कमी नहीं है।
    • बहुत से कलाकारों का हुनर मंच न मिलने की वजह से दबकर रह जाता है।
    • अगर सही मायनों में नवोदित कलाकारों के हुनर को तराशा जाए उनको मंच दिया जाए।
    •  हमारे गांव शहरों से अनेकों प्रतिभावान कलाकार निकल सकते हैं।
    • दुग्गल ने कहा कि उनका ये कार्यक्रम उन कलाकार साथियों के लिए कारगर साबित होगा
    • जिनमें लिखने बोलने और अभिनय का जबरदस्त हुनर है।

    Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।