देहदानी विजय इन्सां को अर्पित की श्रद्धांजलि

जरूरतमंद परिवारों को वितरित किया राशन

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षा का अनुसरण करते हुए दुनिया से विदा होते हुए भी इन्सानियत की अनूठी मिसाल पेश कर दुनिया के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनने वाले डेरा सच्चा सौदा सेवादार देहदानी विजय इन्सां पुत्र राजकुमार के नमित सोमवार को नामचर्चा का आयोजन किया गया। हनुमानगढ़ टाउन के अग्रसेन भवन में दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक आयोजित नामचर्चा में पहुंची साध-संगत, रिश्तेदारों व सगे-संबंधियों ने सचखण्डवासी विजय इन्सां को श्रद्धांजलि अर्पित की। नामचर्चा की शुरुआत शहर भंगीदास सन्तोख इन्सां ने पवित्र नारा धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा लगाकर की। प्रेमी सुभाष इन्सां ने वेनती बोली।

यह भी पढ़ें:– शाह सतनाम जी अनामी सुख आश्रम, कोटड़ा में बजा राम-नाम का डंका

कविराज प्रेम कुमार इन्सां, अर्जुन इन्सां, सतनाम इन्सां, जीतसिंह इन्सां, मैनपाल इन्सां, हरीश थरेजा इन्सां व गुरमेल सिंह इन्सां ने पवित्र ग्रंथों में शब्द का गायन किया। प्रेमी रमेश बजाज इन्सां ने ग्रंथ पढ़ा। ब्लॉक जिम्मेवारों ने कहा कि सचखण्डवासी विजय इन्सां के परिजनों ने मृत देह दान कर समाज के लिए एक अनुकरणीय मिसाल कायम की है। शरीरदान करना बहुत बड़ी बात है। इसके लिए शरीरदानी का परिवार धन्य के काबिल हं। जिन्होंने लोक लाज की परवाह न करते हुए पूज्य गुरुजी की ओर से चलाए गए 147 मानवता भलाई कार्यों में सम्मिलित कार्य को दिशा दी। उन्होंने कहा कि डेरा श्रद्धालु जो यह 147 मानवता भलाई के कार्य कर रहे हैं, वह अति अनुकरणीय हैं। शरीरदान करना बेमिसाल है। इससे समाज के अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए।

नामचर्चा के अंत में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए देहदानी विजय इन्सां के परिजनों की ओर से उनकी याद में तीन अति जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया। नामचर्चा में ब्लॉक जिम्मेवार सुमन कामरा इन्सां, श्यामलाल गर्ग इन्सां, हुकमाराम इन्सां, गिरधारी इन्सां, सुनील इन्सां, गौरव इन्सां, शिमला इन्सां, सीमा मरेजा इन्सां, रजनी मुटनेजा, मीनाक्षी इन्सां, अर्चना इन्सां, संतोष इन्सां, रेशमा इन्सां, रानी इन्सां, शिंकी इन्सां, सुभाष इन्सां, जानु इन्सां सहित ब्लॉक कमेटी के अन्य जि’म्मेवार, सैकड़ों की तादाद में साध-संगत व रिश्तेदार मौजूद थे।

यहां उल्लेखनीय है कि हनुमानगढ़ ब्लॉक के हनुमानगढ़ टाउन शहर निवासी विजय इन्सां अपनी स्वासों रुपी पूंजी पूरी कर नौ दिसम्बर को कुल मालिक के चरणों में सचखण्ड जा विराजे थे। उनकी अंतिम इच्छा अनुसार परिवारवालों ने दस दिसम्बर को विजय इन्सां की पावन देह मेडिकल खोजों के लिए दान कर एक अनोखी मिसाल कायम की। सचखण्डवासी विजय इन्सां की पावन देह संतोष मेडिकल रिसर्च सेंटर गाजियाबाद को डोनेट की गई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।