पुलिस अधिकारी 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा अपराध निरोधक ब्यूरो की जींद जिले की नरवाना सदर थाना पुलिस ने मालखाना प्रभाारी ईएसआई नेकीराम को विसरा रिपोर्ट देने के एवज में 10,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

क्या है मामला

ब्यूरो के प्रवक्ता ने गुरुवार को यहां बताया कि सुदकैन कलां गांव निवासी सुरेश ने ब्यूरो की दी गई शिकायत में बताया कि उसकी दिवंगत बेटी की विसरा रिपोर्ट सुनारिया की फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला से लेने के एवज में आरोपी पुलिस अधिकारी नेकी राम 10,000 रुपये मांग रहा है। रिश्वत न देने पर यह रिर्पोर्ट उसने रोक कर रखी है। प्रवक्ता के अनुसार ब्यूरो ने शिकायत के आधार पर तथ्यों की जांच के बाद छापा मार कर आरोपी को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से रिश्वत की 10 हजार रुपये राशि भी बरामद की। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।