साध-संगत ने जरूरतमंदों को बांटे मास्क व राशन

Nagpur sachkahoon

नागपुर। ब्लॉक नागपुर (महाराष्ट्र) की साध-संगत ने अपने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से जरूरतमंदों को मास्क बांटे व मास्क पहनने के प्रति जागरुक भी किया, ताकि इस महामारी से लोग बच सकें। इस दौरान साध-संगत की तरफ से 1 अति जरुरतमंद परिवार (Welfare Works) को राशन दिया गया। इस सेवा में भंगीदास संजय इन्सां, 25 मैंबर रघुबीर इन्सां, अमरतपाल इन्सां व बहनों में छवि इन्सां, वर्षा इन्सां, खुशाली इन्सां, मानु इन्सां, रेखा इन्सां, रीमा सहारे ने सहयोग किया।

Kolkata sachkahoon

पश्चिम बंगाल (सच कहूँ न्यूज)। ब्लॉक कोलकत्ता की साध-संगत ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए 5 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया।

 

Bihar sachkahoonबिहार (सच कहूँ न्यूज)। ब्लॉक नरकटियागंज वेस्ट चम्पारण में रहने विजय कुमार इन्सां ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए बेजुबान पशु-पक्षियों को दूध, फल-फ्रूट्स व लड्डू खिलाए। विजय इन्सां ने बताया की डेरा सच्चा सौदा द्वारा 138 मानवता भलाई (Welfare Works) के कार्य किए जाते है। साध-संगत इन भलाई कार्यों को बढ़-चढ़कर करती है। इन मानवता भलाई कार्यों की लोगों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।

lovely garg sachkahoonसरसा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए शाह सतनाम जी पुरा के निवासी लवली गर्ग ने अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर रक्तदान (Welfare Works) किया।

 

Rohtash Insan sachkahoon‘एमएसजी आए, बहारें लाए’

सरसा। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के आगमन की खुशी में प्रेमी रोहताश इन्सां ने अपने सिर पर बालों की कटिंग से ‘एमएसजी आए, बहारें लाए है, खुशियां आई हैं’ लिखकर सतगुरु के प्रति प्रेम को दर्शाया। बता दें कि रोहताश इन्सां 2571 दिन में 820 बार अपने हाथों से कटिंग करके एमएसजी के स्टेट्स लिख चुके हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।