युवाओं को बर्बादी से बचाने के लिए नशों के खिलाफ पुलिस विभाग ने कसा शिकंजा

Noose Against Drugs sachkahoon

50 लाख रुपए की हेरोइन सहित दो आरोपी काबू

  • नरवाना व पंजाब के संगरूर, पटियाला में की जानी थी सप्लाई

नरवाना (सच कहूँ/बिन्टू सिंह)। नरवाना सीआईए टीम (Noose Against Drugs) ने 2 नशा तस्करों को 514 ग्राम हेरोइन सहित काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान संजय कुमार उर्फ सोनू पुत्र ताराचंद वासी आजम नगर जिला महेंद्रगढ़ व रामकिशन उर्फ किशन पुत्र गोकुल चंद वासी न्योराना जिला सीकर के रूप में हुई है। सीआईए नरवाना की एक टीम एएसआई रमेश कुमार के नेतृत्व में मोहल खेड़ा से गांव बेलरखा की तरफ जा रही थी।

बाबा सुरती बाला क्षेत्र के पास सीआईए टीम को खुफिया सूचना मिली कि सोनू वासी आजमनगर, नारनौल व किशन वासी न्योराणा राजस्थान जो हेरोइन तस्करी का धंधा करते हैं, आज हेरोइन की बड़ी खेप लेकर बेलारखा गांव के आसपास आएंगे। सीआईए टीम ने इस बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया और बेलरखा अड्डा के नजदीक ट्रैप लगाया। थोड़ी देर बाद दो संदिग्ध व्यक्ति सवारी की क्रूजर जीप से बस अड्डा के नजदीक उतरकर पैदल पैदल चलने लगी।

सीआईए टीम ने शक की बिनाह पर तत्परता से कारवाई करते हुए दोनों युवकों को काबू कर लिया और मौका पर राजपत्रित अधिकारी तरसेम सिंह एसडीओ वाटर सर्विसेज नरवाना को बुलाकर उनकी हाजिरी में आरोपियों की तलाशी ली तो आरोपी संजय उर्फ सोनू के कब्जे से 412 ग्राम हेरोइन व आरोपी रामकिशन के कब्जा से 102 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पकड़ी गई हेरोइन (Noose Against Drugs)  की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50 लाख रुपए आंकी गई है। आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है।

पूछताछ में पता चला कि ये नशीला पदार्थ नरवाना और पंजाब के संगरू और पटियाला में सप्लाई किया जाना था। इससे पहले भी सीआईए नरवाना की टीम द्वारा पदार्थ खेड़ा गांव के नजदीक से 258 ग्राम हेरोइन व 400 ग्राम चरस, धमतान साहिब के नजदीक से 400 ग्राम चरस, गांव ढाकल के नजदीक से 3 किलोग्राम चरस व्यापारिक मात्रा में बरामद की जा चुकी है। सीआईए टीम ने आरोपियों व सप्लायर के खिलाफ थाना सदर नरवाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।