Group D: गु्रप डी उम्मीदवारों ने रिक्त पदों के परिणाम जारी का चयन प्रक्रिया की उठाई मांग

Bhiwani News
Bhiwani News: भाजपा जिला अध्यक्ष मुकेश गौड को ज्ञापन सौंपते हुए गु्रप डी के उम्मीदवार।

सीईटी पास अभ्यर्थियों ने भाजपा अध्यक्ष को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। Bhiwani News: हरियाणा भर के गु्रप-डी उम्मीदवार अपने अधिकारों और न्याय के लिए आवाज उठा रहे हैं। उनका कहना है कि रोजगार के अधिकार को मानवीय गरिमा और स्वतंत्रता का आधार मानते हुए, ये उम्मीदवार रिक्त पदों के परिणामों की देरी के खिलाफ हरियाणा के 22 जिलों में संगठित हुए हैं। इसी कड़ी में बुधवार को गु्रप डी के उम्मीदवार भाजपा जिला अध्यक्ष मुकेश गौड से मिले व उन्हें एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम भेजकर जल्द से जल्द ज्वाईनिंग की मांग। गु्रप-डी उम्मीदवार सौरभ शर्मा, दीपक तंवर, अनूज, अमर कुमार, सुधीर, संदीप, विपिन, मंगल कौशिक, गजेंद्र, शंकर शर्मा ने संयुक्त रूप से रिक्त पदों के परिणामों की शीघ्र घोषणा और चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की मांग की है। Bhiwani News

उनके अनुसार यह रोजगार का अधिकार सुनिश्चित करने और न्याय दिलाने के लिए आवश्यक है। सीईटी पास गु्रप-डी उम्मीदवारों ने अपील की है कि वे इस गंभीर मुद्दे को हरियाणा के मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचाएं। जिला स्तर पर नेताओं ने भी इस मामले को प्राथमिकता देते हुए इसे त्वरित समाधान के लिए आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है। मानवाधिकार और रोजगार का अधिकार पर उम्मीदवारों का कहना है कि रोजगार का अधिकार हर व्यक्ति का मौलिक मानवाधिकार है। उनकी मांग है कि हरियाणा सरकार और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही कार्रवाई करें ताकि उम्मीदवारों के अधिकार सुरक्षित रहें और उन्हें उनके प्रयासों का न्यायपूर्ण परिणाम मिल सके।

जल्द परिणाम घोषित कर दी जाए नियुक्ति | Bhiwani News

उन्होंने गु्रप डी पदों के परिणामों की शीघ्र घोषणा की जाए, प्रतीक्षा सूची में शामिल उम्मीदवारों को जल्द से जल्द रोजगार का अवसर प्रदान किया जाए, डुप्लीकेट चयन रोकने के लिए फिल्टरिंग प्रक्रिया करने, गु्रप-सी के चयनित उम्मीदवारों को ग्रुप-डी से बाहर करने, सहमति प्रक्रिया लागू करने, ओवरलैप करने वाले उम्मीदवारों से उनकी प्राथमिकता स्पष्ट करने के लिए सहमति ली जाने, गु्रप डी के रिक्त पदों की समीक्षा कर सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पद खाली न रहने की मांग की।

यह भी पढ़ें:– Bribe: हिसार में एसआई के लिए रिश्वत लेते दलाल रंगे हाथों काबू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here