हरियाणा में नहीं लगेगा लॉकडाउन : मुख्यमंत्री खट्टर

CM Khattar, Haryana, Lockdown

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने समीक्षा के पश्चात किया ऐलान

चंडीगढ़(अश्वनी चावला)। दिल्ली की तर्ज पर हरियाणा में किसी भी तरह का लॉकडाउन नहीं लगने जा रहा है हालांकि दिल्ली की तरह ही हरियाणा में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं परंतु फिर भी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लॉक डाउन लगाने की संभावनाओं से साफ इनकार कर दिया है परंतु कोविड-19 के मामलों को रोकने के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से अब सख्ती पहले से ज्यादा की जाएगी। प्रदेश में जहां एक तरफ अब टेस्टिंग के साथ-साथ कांटेक्ट ट्रेसिंग पहले से ज्यादा होगी तो वहीं पर अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों के लिए ज्यादा बेड रखे जाएंगे।

शादी के समारोह रात की बजाय दिन में करने के आदेश, आउटडोर में 200 से ज्यादा नहीं होंगे बराती

प्रदेश में अब शादी विवाह रात्रि की जगह दिन में ही होंगे उसमें भी इनडोर प्रोग्राम के दौरान 50 व आउटडोर में 200 से ज्यादा बराती शामिल नहीं हो पाएंगे इसके लिए पुलिस को सख्ती करने के लिए आदेश भी जारी किए जा रहे हैं। यह फैसले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से कोविड-19 को लेकर प्रदेश के डिप्टी कमिश्नर व उच्च अधिकारियों के साथ मीटिंग करने के पश्चात लिए गए हैं इस मीटिंग में सेहत व गृहमत्री अनिल विज व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की तरफ से भी कई तरह के सुझाव दिए गए हैं ताकि प्रदेश के लोगों को कम से कम परेशानी के साथ कोविड-19 के मामलों को रोका जा सके।

मीटिंग के दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को बताया कि प्रदेश में अभी तक सेहत सेवाएं काफी अच्छे ढंग से चल रही हैं और किसी भी अस्पताल में बेड की कमी नहीं है और बड़ी गिनती में वेंटिलेटर भी खाली पड़े हैं ऐसे में चाहे मामले ज्यादा आ रहे हैं परंतु फिर भी घबराहट वाली बात नहीं है जो कि पिछले साल एक समय पैदा हो गई थी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से प्रदेश के अधिकारियों को इस मामले में रोजाना अपडेट देने के लिए कहा गया है तो वहीं पर ऑक्सीजन की किसी भी तरह से कमी ना हो इसके लिए अधिकारियों को रोजाना स्टॉक की चेकिंग करने के लिए भी कहा गया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।