जाखड़ को मनाने की कोशिश: इलेक्शन कैंपन कमेटी का चेयरमैन बनाया

Election Campaign Committee Punjab sachkahoon

प्रताप बाजवा को मेनिफेस्टो कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया

चंडीगढ़ (एजेंसी)। पंजाब में कांग्रेस ने चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं। पंजाब में पार्टी से नाराज चल रहे सुनील जाखड़ को इलेक्शन कैंपेन कमेटी का चेयरमैन बना दिया गया है। वहीं, राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा को मेनिफेस्टो कमेटी का चेयरमैन बना दिया गया है। इसके अलावा अंबिका सोनी को इलेक्शन कोऑर्डिनेशन कमेटी और अजय माकन स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन बनाया है।

पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ ने पंजाब में पार्टी से दूरी बना रखी है। पहले उन्हें कुर्सी से हटा नवजोत सिद्धू को प्रधान बना दिया गया। इसके बाद उन्हें सीएम बनाने के लिए बुलाया गया लेकिन चरणजीत चन्नी मुख्यमंत्री बन गए। इसके बाद जाखड़ ने पार्टी से दूरी बना ली और ट्वीट के जरिए निशाने साधने लगे। कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने दिल्ली में जाखड़ से मुलाकात की थी। जिसके बाद उन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। जाखड़ भले ही पंजाब में पार्टी से नाराज रहे हों लेकिन हाईकमान के साथ लगातार तालमेल में रहे।

अंबिका सोनी को भी अहम जिम्मा

अंबिका सोनी को भी इलेक्शन कोऑर्डिनेशन कमेटी का जिम्मा सौंपा गया है। अंबिका सोनी वही नेता हैं, इनकी वजह से जाखड़ के हाथ से सीएम की कुर्सी निकल गई। सोनी ने कहा था कि पंजाब में सीएम सिख चेहरा होना चाहिए। जिसके बाद इशारों में जाखड़ भी कई बार उन पर निशाना साधते रहे। कांग्रेस नेता अजय माकन पर भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। स्क्रीनिंग कमेटी टिकट के दावेदारों को शॉर्टलिस्ट कर दिल्ली भेजेगी। जहां सेंट्रल इलेक्शन कमेटी इन पर अंतिम फैसला लेगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।