डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने मीठे पानी की छबिल लगाकर वह गुरु यश गाकर मनाई गुरु पूर्णिमा

Khatauli News
Khatauli News : डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने मीठे पानी की छबिल लगाकर वह गुरु यश गाकर मनाई गुरु पूर्णिमा

खतौली (सच कहूँ न्यूज)। Khatauli News: डेरा सच्चा सौदा के संत पूज्य संत गुरु गुरमीत राम रहीम सिंह जी की पावन प्रेरणा पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने के के पब्लिक स्कूल फलावदा रोड पर स्थित स्कूल के प्रांगण में गुरु यश गाकर गुरु पूर्णिमा की बधाई दी। उन्होंने फलावदा रोड स्थित राजवाहे की पुलिया पर मीठे पानी की छबिल लगाकर अपने गुरु को कोटि-कोटि नमन किया। इस मौके पर प्रेमी सेवक मास्टर रामपाल इन्सां 85 मेंबर जयप्रकाश इन्सां, सुनील इन्सां, रतन सुनील छचरपुर राजू सतवीर सुरेश इंदर डॉक्टर धर्मवीर अंकित सौरभ सोनू बहन लक्ष्मी बहन शकुंतला बिरजू बबीता आदि उपस्थित रहे। Khatauli News

यह भी पढ़ें:– Guru Purnima: पश्चिम बंगाल, राजस्थान, बिहार की साध-संगत ने ऐसे मनाया ‘गुरु पूर्णिमा पर्व’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here